हिन्दी सिनेमा में गोल्डन एरा के अभिनेता रणधीर कपूर अपनी दो बेटियों करीना और करिश्मा कपूर को उतना प्यार नहीं करते जितना प्यार उन्हें अपने नाती और नातिनो से हैं. दरअसल रणधीर कपूर इस वीकेंड पर सोनी टीवी के मशहूर सिंगिग शो ‘इंडियन आइडल 12’ में बतौर गेस्ट दिखाईं देंगे. शो पर उनके स्वागत की खास तैयारियां की गई हैं.
शो के दौरान रणधीर कपूर को एक खास गिफ्ट दिया जाएगा, जो खुद उनके ग्रेंड सन तैमूर अली खान ने बनाया है. तैमूर ने इस कार्ड में लिखा ‘आई लव यू नाना, अपनी ध्यान रखिए’ इस कार्ड को पढ़कर रणधीर कपूर काफी खुश हो गए और उन्होंने शो मेकर्स को इसके लिए थैक्स कहा.
रणधीर ने कहा कि ‘ये कार्ड मुझसे शेयर करने के लिए बहुत धन्यवाद. ये शूट खत्म होने के बाद मैं सीधा उससे मिलने जाउंगा. जैसे असल से ज्यादा सूद प्यारा होता है उसकी तरह मैं करिश्मा और करीना से ज्यादा उनके बच्चों को प्यार करता हूं’.
रणधीर कपूर तैमूर, जेह, समायरा, और कियान के नाना है.
शो की तरफ से जो प्रोमो जारी किया गया है उसमें रणधीर उन्हें दोबारा बुलाए जाने पर खुशी जता रहे हैं. जिस पर जज अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़ तालियां बजाने लगते हैं.
आपको बता दें कि रणधीर कपूर रहते तो अलग हैं लेकिन अक्सर ही करीना और करिश्मा अपने बच्चों के साथ उनसे मिलने उनके घर पर जाती हैं. रणधीर कपूर को अपने नाती-पोतों से इतना प्यार है कि वो जहां भी जाते हैं उनकी बातें करते हैं.
यह भी पढ़ें