Randeep Hooda-Lin Laishram Honeymoon Pics: रणदीप हुडा ने बीते साल के नवंबर महीने में एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम संग मणिपुर के इंफाल में बेहद ही सिंपल ट्रेडिशनल शादी कर हर किसी का ध्यान खींचा था. बाद में 11 दिसंबर, 2023 को न्यूली वेडल कपल ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी. तब से ये जोड़ी लगातार कपल गोल सेट कर रही है. वहीं हाल ही में रणदीप को अपनी नई नवेली वाइफ लिन संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. ये जोड़ी अपने हनीमून के लिए रवाना हुए थे और अब कपल ने अपने हनीमून की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

Continues below advertisement

केरल में हनीमून मना रहे हैं रणदीप और लिनरणदीप और लिन ने घरेलू यात्रा करने और इंडियन टूरिज्म को बढ़ावा देने का फैसला किया है. इसी वजह से कपल अपने हनीमून के लिए केरल पहुंचे हैं. रणदीप हुडा और लिन लैशराम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में कपल सेल्फी क्लिक कराता दिख रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में रणदीप और लिनसाल 2023 के आखिरी सनसेट को एंजॉय करता हुए नजर आ रहे हैं.  तस्वीरों में दोनों नेचर से घिरे हुए दिख रहे हैं. इस दौरान रणदीप हुडा और उनकी पत्नी स्विमिंग कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं.वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, " 2023 का आखिरी सनसेट." 

 

Continues below advertisement

रणदीप ओर लिन ने डोमेस्टिक ट्रैवल करने की अपील कीरणदीप और लिन हर बार नए गोल सेट कर रहे हैं. इस जोड़े ने न केवल घरेलू यात्रा करने का ऑप्शन चुना, बल्कि अपनी पोस्ट के जरिये इस जोड़ी ने लोगों से भारत की यात्रा करने और घूमने की अपील भी की. पोस्ट में, दोनों ने अपनी लोकेशन की डिटेल शेयर करते हुए कुछ हैशटैग शेयर किए, जो कि कन्नूर, केरल है और सभी से घरेलू यात्रा करने की रिक्वेस्ट भी की.

रणदीप हुड्डा वर्कफ्रंटरणदीप हुड्डा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की जल्द ही फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में इसका टीजर भी रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया था. टीजर में रणदीप के लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.