बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काफी बिजी चल रहे है. वहीं इस फिल्म में गंगूबाई काठियावाड़ी का किरदार आलिया भट्ट निभाते हुए नज़र आएंगी. आलिया भट्ट इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं. सूत्रों के अनुसार ये खबर सामने आई है कि संजय क्लासिकल फिल्म बैजू बावरा का रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं और इस फिल्म में रणवीर सिंह की जगह अब रणबीर कपूर को कास्ट करना चाहते हैं.

फिल्म में पहले रणवीर सिंह को कास्ट किया गया था. इससे पहले रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली, फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में काम कर चुके हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म बैजू बाबरा के लिए संजय लीला भंसाली की पसंद रणवीर सिंह नहीं, रणबीर कपूर हैं.

फिल्म से जुड़े सूत्रों ने ये दावा किया है कि पहले भंसाली की बैजू बावरा में मेन लीड के लिए रणवीर सिंह से बातचीत चल रही थी, लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया. अब भंसाली एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं. दरअसल, इस फिल्म में दो लीड किरदार हैं. एक बैजू बावरा और दूसरा तानसेन का किरदार.

आपको बता दें, रणबीर कपूर ने 13 साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवर‍िया से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में रणवीर के साथ सोनम कपूर नज़र आई थीं. ये दोनों की डेब्यू फिल्म थी. भले ही सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन रणबीर कपूर के काम को बहुत पसंद किया गया था.