Ranbir Kapoor Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बर्थडे पर रणबीर कपूर ने एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में रणबीर-आलिया की फैमिली और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे. आलिया के बर्थडे बैश में राहा तो शामिल नहीं हुईं थी लेकिन रणबीर कपूर ने उन्हें अपने अंदाज से सभी को याद करा दिया. रणबीर ने आलिया के बर्थडे बैश पर एक बहुत ही प्यारी टी-शर्ट पहनी थी जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं. इस फोटो को देखकर फैंस Awww कर रहे हैं. रणबीर ने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर राहा लिखा हुआ है.
आलिया भट्ट आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके बर्थडे को रणबीर कपूर ने स्पेशल बनाया. आलिया के बर्थडे बैश पर नीतू कपूर, शाहीन भट्ट, सोनी राजदान, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी पहुंचे थे. आलिया के बर्थडे बैश की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रणबीर ने पहनी राहा के नाम की टी-शर्टरणबीर ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी थी. जिस पर राहा लिखा हुआ था. रणबीर ने कस्टमाइज की हुई टी-शर्ट पहनी है जिस पर व्हाइट कलर से राहा लिखा हुआ है. रणबीर इस टी-शर्ट को बहुत ही प्राउडली फ्लॉन्ट करते नजर आए.
फैंस ने किए कमेंटरणबीर की टी-शर्ट पर राहा का नाम देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं रुक रहा है. फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- प्राउड फादर. वहीं कुछ लोग हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. रणबीर की ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. रणबीर जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है. इसके अलावा वो आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आएंगे.रणबीर और आलिया के साथ फिल्म में विक्की कौशल भी होंगे.
ये भी पढ़ें: बिग बॉस में दिखने के बाद Shark Tank India के जज बनना चाहते हैं विक्की जैन? चैनल को बोल दी ये बात