Ranbir Kapoor On Break: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्म 'संजू' की रिलीज के लगभग 4 साल बाद रणबीर कपूर ने बीते साल फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) से बड़े पर्दे पर वापसी की थी. लेकिन 'शमशेरा' की बजाय फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' से रणबीर कपूर का कमबैक गोल्डन रहा. हाल ही में रणबीर कपूर ने फिल्मों से दोबारा ब्रेक लेने के बारे में खुलकर बात की है. 


क्या फिल्मों से फिर ब्रेक लेंगे रणबीर कपूर


मौजूदा समय में रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इस दौरान गुड टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर से एनिमल के बाद उनकी अगली फिल्म के बारे में सवाल पूछा गया. जिस पर जवाब देते हुए रणबीर कपूर ने कहा है कि- देखिए फिलहाल मेरा फोकस इन दोनों फिल्मों (तू झूठी मैं मक्कार और एनिमल) पर है. मैंने एनिमल के बाद कोई भी फिल्म साइन नहीं की है. मैं थोड़ा ब्रेक लेकर इंडस्ट्री की और गहराइयों को जानने की कोशिश करूंगा.


एनिमल के बाद मेरी अगली फिल्म क्या होगी. इसके बारे में फिलहाल मैंने सोचा नहीं है. अब रणबीर कपूर के इस बयान से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि रणबीर हो सकता है एनिमल के बाद फिर से ब्रेक ले सकते हैं. 


4 साल बाद रणबीर कपूर ने की 4 फिल्में


फिल्म 'संजू' (Sanju) के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 4 फिल्मों को साइन किया. जिनमें दो फिल्में रिलीज हो गईं और दो बाकी है. रणबीर कपूर की रिलीज होने वाली फिल्मों की बात की जाए उसमें 'शमशेरा और ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं. जबकि रिलीज होने वाली फिल्मों में 'तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhooti Main Makkaar) और एनमिल' (Animal) का नाम मौजूद है. बता दें कि रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च और 'एनिमल' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan Health: चोट लगने के बाद अमिताभ बच्चन ने बताया सेहत का हाल, कहा- 'पट्टियां बांधे देखा होली दहन..'