Ravi Dubey Net Worth: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आती है. इसी बीच हम आपको ‘रामायण’ में रणबीर के छोटे भाई ‘लक्ष्मण’ का रोल निभाने वाले एक्टर रवि दुबे से मिलवा रहे हैं. एक्टर टीवी और ओटीटी का फेमस चेहरा हैं और एक लैविश लाइफ जीते हैं. जानिए उनकी नेटवर्थ कितनी है...

इस शो से रवि दुबे को मिली थी पहचान

रवि दुबे ने साल 2006 में टीवी शो "स्त्री तेरी कहानी" से एक्टिंग में कदम रखा था. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘12/24 करोल बाग’ से मिली थी. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दी थी. इसके बाद वो टीवी के सुपरस्टार बन गए और ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’ और ‘तू आशिकी’ समेत कई शोज में नजर आए. इसके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिए’ भी कर चुके हैं.

कितनी है रवि दुबे की नेटवर्थ?

वहीं टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद एक्टर ने ओटीटी पर कदम रखा और यहां भी अपनी एक्टिंग से खूब धाक जमाई. यही वजह है कि आज एक्टर एक शानदार लाइफ के मालिक हैं. रिपोर्टस के अनुसार रवि का मुंबई के अलावा पंजाब में भी एक आलीशान घर है. नेटवर्थ की बात करें तो रवि आज करीब 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है. एक्टर एक एक म्यूजिक लेबल के भी मालिक हैं.

सरगुन मेहता से हुई है रवि की शादी

बता दें कि रवि ने एक्ट्रेस सरगुन मेहता से शादी की है. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘12/24 करोल बाग’ के सेट पर हुई थी. फिर साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली. सरगुन टीवी के अलावा पंजाबी फिल्मों का भी फेमस चेहरा है. एक्ट्रेस होने के साथ सरगुन एक प्रोड्यूसर भी हैं.

ये भी पढ़ें -

40 की उम्र में बिन ब्याही मां बनेंगी अमिताभ बच्चन की ‘बेटी’, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें