Samara Sahni Video: रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो रिद्धिमा कपूर और भरत साहनी की बेटी हैं. हाल ही में समारा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इश वीडियो में वो पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.
समारा ने की पैपराजी से बात
समारा को उनकी मां रिद्धिमा और नानी नीतू कपूर के साथ स्पॉट किया गया. वो रेस्टोरेंट के बाहर नजर आईं. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त समारा ने पैपराजी से हंसते हुए बाती की. उन्होंने पैपराजी से पूछा आप कैसे हो? यहां तक की उन्होंने पैपराजी से उनका नाम भी पूछा और फिर गुड नाइट बोला. फिर हंसते हुए निकल गईं. इसी दौरान उनकी मां रिद्धिमा भी साथ खड़ी थीं. रिद्धिमा ये देखकर काफी मुस्कुरा रही थीं. फिर वो समारा को लेकर साथ चली गईं.
इस दौरान समारा को डेनिम जींस और ब्लैक कलर के टॉप में देखा गया. उन्होंने मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल से अपना लुक कंप्लीट किया था. साथ ही सिल्वर चैन पहनी हुई थी. पूरे लुक में समारा बहुत क्यूट लग रही थी.
ऐसा पहली बार नहीं है कि समारा का वीडियो इतना चर्चा में आया है. एक बार पहले जब वो अपनी मां के साथ एयरपोर्ट पर थीं, तब भी उन्होंने पैपराजी को पोज दिए थे. वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
एक पुराने इंटरव्यू में रिद्धिमा कपूर साहनी ने बेटी समारा के फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने की खबरों को कंफर्म किया था. उन्होंने कहा था, 'सैम, 110% फिल्मों में शामिल होंगी. आखिरकार, हर कोई फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हो ही जाएगा. ये उनके खून में है.'
ये भी पढ़ें- क्या शादी कर रहे हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 'कार्तिक'? मोहसिन खान ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच