आलिया भट्ट संग लिंकअप की खबरों पर भड़के रणबीर कपूर, करन जौहर को लगा दी फटकार!
ABP News Bureau | 22 Jan 2018 01:59 PM (IST)
ब से इन दोनों के एक फिल्म में नजर आने की खबरों के साथ ही दोनों के लिंकअप की खबरें भी आने लग गई थी.
नई दिल्ली: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में ये दोनों एक साथ नजर आएंगे. हाल ही में ये दोनों नए साल के मौके पर दोनों अयान मुखर्जी के साथ इजरायल गए थे और वहीं नया साल मनाया था. जब से इन दोनों के एक फिल्म में नजर आने की खबरों के साथ ही दोनों के लिंकअप की खबरें भी आने लग गई थी. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि रणबीर कपूर इन खबरों को लेकर खासा नाराज हैं. इजराइल में कॉफी की चुस्कियां लेते दिखे रणबीर-आलिया, देखें कुछ खास तस्वीरें पिंक विला की खबर के मुताबिक, रणबीर कपूर ने इन खबरों को लेकर करन जौहर और आलिया भट्ट पर जमकर बरसे हैं. एक सूत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि रणबीर कपूर ने करन जौहर और आलिया भट्ट के पीआर टीम को इन सब खबरों पर तुरंत रोक लगाने के लिए कहा है. सूत्र के मुताबिक रणबीर कपूर बिल्कुल नहीं चाहते कि बॉलीवुड में उनकी इमेज किसी प्लेवब्वॉय जैसी बने. सूत्र के मुताबिक रणबीर इन खबरों से इसलिए भी परेशान हैं क्योंकि आलिया भट्ट उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की अच्छी दोस्त हैं और वो नहीं चाहते कि उनका नाम आलिया के साथ जुड़े. वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट इन खबरों को लेकर बिल्कुल भी फिक्रमंद नहीं हैं. इससे पहले भी आलिया का नाम कई को स्टार्स के साथ जुड़ा है लेकिन वो इस पर कोई बयानबाजी नहीं करना चाहती. PHOTOS: स्लम एरिया में आलिया-रणवीर ने की 'गुली बॉय' की शूटिंग, सेट से लीक हुईं तस्वीरें बताया जा रहा है कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग इजराइल और जॉर्डन में ही की जाएगी. फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. इसके अलावा फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे.