Ranbir Kapoor has had a rare condition: रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे चहेते एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है. जहां उनके चॉकलेटी लुक्स पर लड़कियां फिदा रहती हैं वहीं उनकी एक्टिंग के भी लोग दीवाने हैं. उनसे जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जिन्हें जानने में लोगों की दिलचस्पी रहती है. हालांकि बेहद कम ही लोग जानते हैं कि बचपन से वो एक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से पीड़ित हैं जिसकी वजह तो वो बहुत तेजी से खाना खाते और बाते करते हैं.

रणबीर को बचपन से नेजल सेप्टम से हैं पीड़ितरणबीर कपूर को बचपन से ही नेजल सेप्टम है. जिसकी वजह से उनकी नाक की हड्डी थोड़ी टेढ़ी है. हालांकि रणबीर इसकी सर्जरी भी नहीं करवाना चाहते. 2009 में एक फिल्म के लिए रणबीर को सीधी नाक दिखानी थी, जिसके लिए डायरेक्टर ने उनसे सर्जरी करवाने की गुजारिश भी की थी. हालांकि फिर भी रणबीर नहीं माने और सर्जरी से साफ इनकार कर दिया.

इंडिया फ़ोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर के एक करीबी दोस्त ने बताया, "रणबीर को बचपन से ही नाक की समस्या है. ईएनटी डॉक्टर्स ने उन्हें सेप्टोप्लास्टी कराने की सलाह दी है, लेकिन रणबीर ने ऐसा करने से मना कर दिया. वो हमेशा से बहुत जिद्दी रहे हैं जो एक बार किसी चीज के लिए मना कर दे तो वही करता है."

बदली हुई नाक की जगह टेढ़ी नाक से ही खुश हैं रणबीरउनके दोस्त ने आगे बताया, "जाहिर तौर पर, उनके पेरेंट्स (ऋषि कपूर-नीतू कपूर) भी उनसे कई बार उनकी नाक की छोटी सी सर्जरी करवाने की कई बार गुजारिश कर चुके थे फिर आखिरकार उन्होंने हार मान ली. रणबीर का कहना है कि वो सर्जरी से डरते नहीं हैं, लेकिन नहीं चाहते कि उनकी नोज का आकार बदल जाए. उन्होंने एक बार बताया था मुझे 'मैं बदली हुई नाक के बजाय टेढ़ी नाक रखना पसंद करूंगा.'"

बता दें नेजल सेप्टम एक नाक से संबंधी स्वास्थ्य से संबंधी परेशानी है. जिसमें बचपन से ही नाक की हड्डी टेढ़ी होती है. जिसके चलते इंसान को कुछ परेशानियां भी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Aaliyah Kashyap की सगाई में साड़ी पहनकर पहुंची वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, संभालना हुआ मुश्किल, लड़खड़ाती आईं नजर