Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय माने जाते हैं. पर्दे पर एक्ट्रेसेस संग रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री पसंद की जाती है. फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में वो अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ नजर आए थे. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि अब इसकी रिलीज के सालों बाद रणबीर ने ऐश्वर्या राय के साथ सीन करने को लेकर खुलासा किया है कि वो ऐश के साथ रोमांटिक सीन करने पर शर्मा गए थे. वो ऐश के गालों को हाथ नहीं लगा पा रहे थे. फिर ऐश ने किस तरह उन्हें सीन फिल्माने में मदद की थी.

ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक सीन नहीं कर पा रहे थे रणबीर कपूररणबीर कपूर ने हाल ही में एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय के साथ रोमांटिक सीन करने के दौरान वो काफी शर्मा रहे थे. वो ऐश्वर्या के गालों को टच नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान रणबीर के हाथ कांपने लगे थे.

ऐश्वर्या ने की थी मददफिर ऐश्वर्या राय न रणबीर को समझाया कि वो सिर्फ एक सीन कर रहे हैं. हमें सिर्फ एक्टिंग करनी है और अपने काम को बेहतर तरीके से करना है. रणबीर ने आगे कहा, मुझे उस वक्त लगा कि ये मौका मुझे फिर कभी नहीं मिलेगा, इसलिए उन्होंने ये चांस लिया और इसे अच्छे से किया.

रणबीर हुए ट्रोलइस इंटरव्यू के बाद रणबीर कपूर को खासा ट्रोल किया गया था. उन्होंने इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या के साथ सीन करने का मौका मिलने की बात कही थी जिसे लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. जिसके बाद रणबीर ने इसे स्पष्ट करते हुए कहा, 'ऐश्वर्या काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं और हमारी काफी अच्छी फैमिली फ्रैंड भी. वो भारत की सबसे टैलेंटेड और रिस्पेक्टेड महिला हैं. मैं हमेशा फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. मैंने किसी भी तरह से उनकी बेइज्जती नहीं की है.'  

यह भी पढ़ें: Shefali Shah Birthday: दमदार अदकारी के बाद भी शेफाली शाह को फिल्मों में नहीं मिली थी खास पहचान, ऐसे OTT ने रातों-रात बदल दी थी किस्मत