Ranbir Kapoor Co Star Nargis Fakhri: एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने करियर में रणबीर कपूर संग एक शानदार फिल्म में काम किया था-रॉकस्टार. फैंस ने उन्हें इस फिल्म में इतना पसंद किया था कि आज भी लोग इस फिल्म को देख  नरगिस की तारीफ करते हैं.



अब नरगिस ओटीटी पर भी आने की तैयारी कर रही हैं. बेहद बोल्ड और ब्यूटीफुल नरगिस ने हाल ही में ये साफ कर दिया है कि वे बेशक से बोल्ड हैं लेकिन वो अश्लील कंटेंट से कोसो दूर भागती हैं.


ओटीटी प्लेटफॉर्म में काफी फ्लेक्सिबिलिटी है, जिसकी लिबर्टी हर फिल्ममेकर इन दिनों ले रहा है. ऐसा नहीं है कि ओटीटी पर साफ सुथरी फिल्में नहीं बन रही हैं. लेकिन आधे से ज्यादा कंटेंट इस वक्त ओटीटी पर न्यूड और एडल्ट सीन्स वाला है. ये एक चलन ही शुरू हो चुका है. अब नरगिस फाखरी भी ओटीटी की तरफ अपना रुख कर चुकी हैं ऐसें उन्होंने पहले ही अपने लिए कुछ सीमाएं तय कर ली हैं.






ओटीटी पर नरगिस फाखरी!
नरगिस फाखरी ने ओटीटी पर डेब्यू करने की पूरी तैयारी कर ली है. ओटीटी को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं. नरगिस ने ओटीटी पर शुरुआत करने को लेकर कहा है कि 'ओटीटी पर बहुत ही अलग अलग किस्म के कंटेंट मिलते हैं. मैं इस प्लैटफॉर्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत जिज्ञासा से भरी थी.'


'ओटीटी कंटेंट एक बाउंड्री सेट करता है और एक्टर्स को उनकी लिमिट सेट करने का तरीका सिखाता है. मेरे जैसा हर एक्टर ये करना चाहेगा. यहां बहुत सारे ऐसे कैरेक्टर्स हैं जो बेहद एक्साइटिंग हैं.तो ऐसे में आपके पास काम के ज्यादा ऑप्शन और वैराइटीज हैं. मैं मानती हूं कि ये एक तरह से अलग अलग मसालों की तरह है एक्टिंग के मसाले. बता दें, नरगिस फाखरी एक्टर धीरज धूपर और दिव्या अग्रवाल संग टटलूबाज में नजर आने वाली हैं.'


नरगिस फाखरी को न्यूड होने से परहेज!
एचटी के मुताबिक, नरगिस फाखरी ने आगे कहा- 'मुझे लगता है  कि मेरे लिए कुछ कैरेक्टर्स बेहतर हैं.तो मैं ऐसे में उन कैरेक्टर्स के लिए कास्ट की गई.मैं कुछ सीन्स को लेकर अनकंफर्टेबल हूं. मैं किसी प्रोजेक्ट के लिए नेकेड नहीं होऊंगी. मुझे न्यूडिची से परेशानी है. लेकिन मैं चैलेंजिग रोल्स के लिए हमेशा ओपन हूं.'


यह भी पढ़ें: Ranveer Singh ने दीपिका पादुकोण संग तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक, एक्ट्रेस संग शेयर की रोमांटिंक तस्वीर