Ranbir Kapoor Blushes: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फिल्म से जुड़े लोग नए-नए वीडियोज शेयर करते जा रहे हैं. रणबीर आलिया भी लगातार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इस बीच कपल का एक बेहद क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीती रात फिल्म की पूरी टीम के साथ हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन करते दिखे. यहां साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, जूनियर एनटीआर मौजूद थे.
इस दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म का टाइटल लव ट्रैक केसरिया को तेलुगू वर्जन में गाया. वीडियो में आप देख सकते हैं गाने की एक लाइन 'दिन बीते तेरी फिक्र में' गाते हुए आलिया अपने हबी रणबीर की ओर इशारा करती दिखी हैं, जिसके बाद एक्टर शरमा जाते हैं और उनके गाल लाल हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर कपल का यह खूबसूरत मोमेंट काफी वायरल हो रहा है.
ब्रह्मास्त्र से शुरू हुई रणबीर-आलिया की लव स्टोरीडायरेक्टर अयान मुखर्जी ने साल 2018 में ही फिल्म का ऐलान किया था. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज टलती रही. खास बात यह रही कि फिल्म शूटिंग के दौरान रणबीर और आलिया एक दूसरे के करीब आए. तीन साल डेटिंग के बाद इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी की. इन दिनों दोनों पैरेंट्स बनने के फेज को एन्जॉय कर रहे हैं.
रणबीर-आलिया के लिए खास है ब्रह्मास्त्रबता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर जितनी एक्साइटमेंट फैंस के बीच देखने मिल रही है. उतनी ही खास यह रणबीर और आलिया के लिए भी है. आने वाले 9 सितंबर को यह सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में इन दोनों के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें-
Throwback: आलिया भट्ट ने कभी नहीं देखा अपनी शादी का सपना, जानें क्या है एक्ट्रेस की ख्वाहिश?