Animal Second Fastest 250 crore Hindi Film: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर दिन इसकी कमाई में इजाफा हो रहा है. देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ये फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है. अब रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.


300 करोड़ रुपये के करीब पहुंची फिल्म 
रणबीर कपूर की 'एनिमल' के हिंदी वर्जन ने पिछले 5 दिनों में 250.66 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, साउथ भाषाओं में अभी तक टोटल कमाई 33.39 करोड़ रुपये हुई है. इस तरह भारत में 'एनिमल' का कलेक्शन 284.08 करोड़ रुपये हो गया है. अगले एक-दो दिन में मूवी 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.






'एनिमल' ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड 
इसके अलावा सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली 'एनिमल' दूसरी फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' है. रणबीर कपूर की फिल्म ने 'पठान', 'गदर 2', 'केजीएफ 2' (हिंदी), 'बाहुबली' 2 (हिंदी), 'दंगल', 'संजू', 'टाइगर जिंदा है' जैसी मूवीज़ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 
 
250 करोड़ कमाने वाली फिल्में 


1. जवान- 4 दिन
2. एनिमल- 5 दिन
3. पठान- 5 दिन 
4. गदर 2- 6 दिन 
5. केजीएफ 2- 7 दिन
6. बाहुबली 2- 8 दिन
7. दंगल- 10 दिन
8. संजू- 10 दिन
9. टाइगर जिंदा है- 10 दिन


ऑडियंस को पसंद आया रणबीर कपूर का एक्शन अवतार
बताते चलें कि फिल्म 'एनिमल' (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक्शन अवतार देखकर ऑडियंस के होश उड़ गए हैं. इसमें रश्मिना मंदाना, अनिल कपूर और शक्ति कपूर जैसे सितारों ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. 'एनिमल' में बॉबी देओल (Bobby Deo) की खलनायकी की जमकर तारीफ हो रही है. हालांकि उन्हें बहुत कम स्पेस मिला है. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. इससे पहले वह शाहिद कपूर को लेकर 'कबीर सिंह' जैसी सुपरहिट मूवी बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें- इस सुपरस्टार की फिल्म को 5 सितारों ने किया था रिजेक्ट, बॉक्स ऑफिस पर हुई छप्परफाड़ कमाई, मूवी ने जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड