आलिया भट्ट अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. बेटी राहा के जन्म के बाद वो एकदम फिट अवतार में वापस आ गई हैं. आलिया ने राहा को नवंबर 2022 में जन्म दिया था और उसके जन्म के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना फिटनेस रूटीन फॉलो करना शुरू कर दिया था. आलिया वर्कआउट के साथ गेम्स भी खेलती हैं ताकि वो फिट रह सकें. आलिया अक्सर अपने वर्कआउट की फोटोज और वीडियो फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. इस बार आलिया के ट्रेनर ने उनकी वर्कआउट करते हुए फोटोज शेयर की हैं. जिसमें से एक फोटो उनकी बेटी राहा ने क्लिक की है.
रणबीर और आलिया की छोटी राहा अब अपनी मम्मा की पर्सनल फोटोग्राफर बनती जा रही हैं. वो आलिया के साथ उनके वर्कआउट सेशन में भी जाती हैं. आलिया के ट्रेनर करण ने एक्ट्रेस के वर्कआउट की फोटोज शेयर की हैं.
राहा बनी मम्मा की फोटोग्राफरकरण ने पहले आलिया के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की है और दूसरी फोटो में वो वर्कआउट कर रही हैं. करण ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'पहली फोटो में आलिया भट्ट ने 40 मिनट का पुल सेशन बहुत ही शानदार किया. राहा की फोटोग्राफी स्किल्स देखने के लिए स्वाइप करें.'
फैंस हुए इंप्रेसकरण के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- राहा के फोटोग्राफी स्किल्स शानदार हैं. दूसरे ने लिखा- राहा को ये अपने पापा से मिले हैं. एक ने लिखा- वाओ, बेबी फोटोग्राफर राहा.
बता दें रणबीर कपूर भी बहुत अच्छी फोटोग्राफी करते हैं. रणबीर सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन आलिया अक्सर उनकी क्लिक की हुई फोटोज शेयर करती रहती हैं. राहा भी अब अपने पापा की तरह बनती जा रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: War 2 Box Office Collection Day 14: 'वॉर 2' की चपेट में आई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म, देखें दो हफ्तों का कलेक्शन