Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बेटी राहा के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज हुई. जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की. इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का प्रमोशन करने के दौरान रणबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. इस फिल्म में रणबीर का साइड बिजनेस रिलेशनशिप तोड़ने का रहता है. इसी बीच जब उनकी असल जिंदगी में इसे लेकर सवाल किया गया तो रणबीर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी असल जिंदगी में अपने फ्रैंड को रिलेशनशिप को तोड़ने में मदद की.


स्कूल के दोस्तों को दी सलाह
नेटफ्लिक्स के एक इंटरव्यू में रणबीर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने असल जिंदगी में तू झूठी मैं मक्कार में उनके रोल मिकी जैसा कुछ किया है तो एक्टर ने कहा कि वो स्कूल में अपने दोस्तों को सलाह दिया करते थे. रणबीर ने बताया, "मुझे यकीन है कि मैंने कुछ दोस्तों को सलाह दी है जो स्कूल और अन्य सभी तरह के रिश्तों से बाहर निकलना चाहते हैं. अगर आप किसी के प्यार में नहीं हैं या आप किसी के साथ प्यार में पड़ रहे हैं तो आपको ईमानदार होना होगा, लेकिन मैंने कोई प्लानिंग नहीं की है. यदि आप पूछते हैं कि ये फिल्म में मिक्की जैसा कुछ है तो ऐसा नहीं है ये उससे बिल्कुल अलग है. हमारी लाइफ टफ है." 


अपने रिश्ते में मक्कार थे रणबीर
इससे पहले रणबीर करीना कपूर खान के चैट शो में पहुंचे थे. जहां उनसे करीना ने पूछा था कि क्या कभी वो अपने रिश्ते में मक्कार रहे हैं. जिसके जवाब में उन्होंने कहा था, "मैंने किया हुआ है ये, लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं आपको एहसास होता है कि आप अपने पार्टनर के साथ जितने ईमानदार और खुले हैं, रिश्ता उतना ही गहरा और सार्थक होता जाता है."


यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से शादी के एक दिन पहले शराब के नशे में धुत्त थे Vicky Kaushal, बताया क्या हुआ जब मिले पंजाबी और यूएस वाले रिश्तेदार