नीरज पांडे की 'अविश्वसनीय यात्रा' का हिस्सा बनकर खुश हैं राणा दगगुबाती
अभिनेता राणा दगगुबाती ने मंगलवार को कहा कि वह हमेशा फिल्मकार नीरज पांडे के आभारी रहेंगे और फिल्म उद्योग में उनकी एक दशक लंबी 'अविश्वसनीय यात्रा' में एक छोटी सी भूमिका निभाकर वह बेहद खुश हैं

चेन्नई: अभिनेता राणा दगगुबाती ने मंगलवार को कहा कि वह हमेशा फिल्मकार नीरज पांडे के आभारी रहेंगे और फिल्म उद्योग में उनकी एक दशक लंबी 'अविश्वसनीय यात्रा' में एक छोटी सी भूमिका निभाकर वह बेहद खुश हैं. फिल्म 'बेबी' के निर्देशक पांडे ने मंगलवार को ट्वीट किया, "यह कितना अविश्वसनीय सफर रहा है. हम इस सफलता को हमारे सभी कलाकारों, क्रू के सदस्यों, स्टाफ, समालोचकों और दर्शकों के साथ साझा करते हैं. फ्राइडे फिल्म वर्क्स (प्रोडक्शन हाउस) के 10 साल."
Congratulation glad to have been a little part of your journey!! Walked away with so much knowledge from you!! Always indebted!! https://t.co/Ck9as1gTse
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) September 5, 2017
फ्राइडे फिल्म वर्क्स पांडे का प्रोडक्शन हाउस है और इसके बैनर तले बनी पहली फिल्म नसीरुद्दीन शाह अभिनीत 'अ वेडनसडे' (2008) थी.
पांडे के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए राणा ने ट्वीट किया, "बधाई..आपके सफर का एक छोटा सा हिस्सा बनने की खुशी है. आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला. सदा आभारी रहूंगा. "
फ्राइडे फिल्मवर्क्स की पिछली फिल्म अक्षय कुमार व भूमि पेडनेकर अभिनीत 'ट्वायलेट एक प्रेम कथा' थी. पांडे के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्म 'अय्यारी' में मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काम कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















