रणबीर कपूर की फिल्म रामायण आने वाली है. जिसका काफी बज बना हुआ. इसमें टीवी से बॉलीवुड पहुंचे एक्टर मोहित रैना भी अहम किरदार निभाएंगे. उनको भगवान शिव के रोल के लिए कास्ट किया गया है. इससे पहले भी मोहित टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

देवों के देव महादेव में भगवान शिव की भूमिका निभाकर. जी हां, उस दौरान आलम ये था कि मोहित को लोग रियल लाइफ में भी भगवान शिव की ट्रीट करने लगे थे. छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद मोहित रैना ने बड़े पर्दे और ओटीटी की तरफ रुख कर लिया. एक्टर को कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा गया.

इन फिल्मों और वेब सीरीज में किया काम

मोहित ने डॉन मुथु स्वामी, उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक, गुड न्यूज, श्रीमती सीरियल किलर, शिद्दत जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक्टर ने मुंबई डायरीज, द फ्रीलांसर और कनखजूरा जैसी सीरीज में काम किया. क्राइम थ्रिलर पर आधारित कनखजूरा वेब सीरीज में मोहित की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. ये सीरीज 30 मई 2025 को सोनी लिव पर रिलीज हुई थी.

पिता को लेकर किया था बड़ा खुलासा

इसी बीच मोहित का रणवीर अल्हाबादिया को दिया एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. उस इंटरव्यू में मोहित ने बताया था, 'जिस दिन मुझे देवों के देव महादेव में भगवान शिव का रोल ऑफर हुआ था, उसी दिन मेरे पिता का निधन हो गया था. मेरे पिता बहुत बड़े शिव भक्त थे. ऐसे में पिता के निधन वाले दिन शिव का रोल मिलना कोई संयोग तो नहीं हो सकता'.

एक्टर ने बताया कि उन्हें उस दौरान ऐसा लगा था कि पिता की तरफ से गिफ्ट मिला है. शायद इसी वजह से मैं शो में अपना बेस्ट दे पाया. एक्टर ने इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था कि उन्होंने पहले कभी भी और कहीं भी इस बारे में किसी को नहीं बताया था.

इन सबके अलावा मोहित रैना अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कुछ वक्त पहले ही खबरें आई थीं कि मोहित और उनकी वाइफ अदिति चंद्रा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि, दोनों ने इंस्टाग्राम पर से एक दूसरे के संग वाली सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. हालांकि, ऑफिशियल तौर पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा है. बता दें मोहित बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं.

ये भी पढ़ें:-'युजवेंद्र चहल' की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Rj Mahvash का लंदन में चोरी हुआ ब्रेसलेट, कीमत जान चकरा जाएगा माथा