Ramayan Ravi Dubey-Ranbir Kapoor: नितेश तिवारी की रामायण इन दिनों खबरों में बनी हुई है. रामायण का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज के साथ ही छा गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आएंगे. वहीं यश रावण का किरदार निभा रहे हैं. रवि दुबे को लक्ष्मण के रोल में देखा जाएगा. 

रवि दुबे ने फिल्म रामायण और रणबीर कपूर के बिहेवियर को लेकर रिएक्ट किया था. रवि ने रणबीर की तारीफों के पुल बांधे और रणबीर को दयालु बताया.

कैसा है रणबीर कपूर का बिहेवियर?

पिंकविला से बातचीत में रणबीर कपूर संग बॉन्ड को लेकर रवि ने बात की थी. रवि ने कहा था, 'रणबीर बहुत दयालु हैं. वो अच्छे हैं. जब आप इस ग्रैंड लेवल की सक्सेस आप देख लेते हैं लाइफ में, आपको इतना प्यार किया जाता है. इतनी  क्रेडिबल परफॉर्मेंस आप देते हो. तो आपके पास एक्टिंग को लेकर आजादी होती है, बहुत लोग करते हैं. लेकिन रणबीर भाई की इंसानियत, दयालु, चुप्पी, अपने काम को लेकर प्रिपरेशन बहुत जबरदस्त है. मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे हैं. मैं उनको वैसे ही आदर देता हूं. वैसे ही सम्मान देता हूं.'

फिल्म के लिए कितनी फीस ले रहे एक्टर्स?

रामायण की बात करें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सनी देओल, सई पल्लवी जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. रामायण का बजट 1600 करोड़ बताया जा रहा है. खबरें हैं कि रवि दुबे फिल्म के लिए 2-4 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. सई पल्लवी फिल्म में सीता के रोल के लिए 12 करोड़ फीस ले रही हैं. वहीं सनी देओल फिल्म में हनुमान के किरदार में दिखेंगे. वो फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये फीस लेंगे. वहीं यश के 100 करोड़ रुपये और रणबीर कपूर 150 करोड़ रुपये फीस चार्ज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Special Ops 2 की रिलीज डेट बदली, जानें- किस दिन से देख पाएंगे केके मेनन की सीरीज