Adipurush: आदिपुरुष को ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे लोगों का खासा प्यार मिल रहा है. हालांकि पिछले साल रिलीज हुए इसके टीजर को काफी ट्रोल किया गया था. अब इसके ट्रेलर में प्रभास से लेकर सैफ अली खान तक के लुक की खासी तारीफें हो रही हैं. ये फिल्म रामायण पर आधारित बताई जा रही है.आम लोगों के साथ इसका ट्रेलर टीवी की रामायण में सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया को भी खासा पसंद आया है. दीपिका को इस फिल्म के ट्रेलर में प्रभास का रोल इतना पसंद आया कि उन्होंने एक्टर की तारीफों के पुल बांध दिए.


आदिपुरुष के लिए दीपिका ने कही ये बात
आदिपुरुष के ट्रेलर पर बात करते हुए दीपिका ने कहा, 'ये बहुत सुंदर ट्रेलर है.बहुत परफेक्ट लग रहा है.' वहीं उनसे जब टीजर के मुकाबले ट्रेलर के कंपेरिजन पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'उन्हें भी कुछ लगा होगा तब उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं.'


प्रभास की मूछों ने छुआ दीपिका का दिल
दीपिका से जब इस फिल्म में उनके सबसे पसंदीदा कैरेक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रभास उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आए. दीपिका ने बताया, 'मुझे प्रभास सबसे ज्यादा पसंद आए. उन्होंने मूछें रखी हुई हैं. उनका लुक काफी कन्वेंसिंग है.'


टीजर से 10 हजार गुना बेहतर है ट्रेलर
दीपिका ने बताया कि उन्हें टीजर से ट्रेलर 10 हजार गुना ज्यादा अच्छा और सुंदर लगा. उन्होंने टीजर के कंपेरिजन में ट्रेलर पर बात करते हुए कहा कि 3 साल की मेहनत और 2 मिनट के ट्रेलर में कंपेरिजन नहीं किया जा सकता. फिल्म देखने के बाद ही इसके बारे में बताया जा सकता है. वहीं फिल्म की रिलीज पर सवाल किए जाने पर दीपिका ने कहा कि वो इस फिल्म को देखने जाने वाली हैं.


टीजर नहीं आया था पसंद
बता दें कि दीपिका चिलखिया ने आदिपुरुष के टीजर की रिलीज पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया था. उन्होंने कहा था, लोग बात कर रहे हैं कि किस तरह फिल्म में हनुमान जी ने लेदर पहना है और टीजर मैं मुझे इतना साफ दिखाई नहीं दिया. अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि तुलसीदास जी और वाल्मिकी जी ने जिस सच्चाई के साथ इस ग्रंथ को लिखा है, उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. मुझे लगता है कि हमें उसको बनाकर रखना चाहिए क्योंकि वह हमारे देश की धरोहर है.


यह भी पढ़ें: Nora Fatehi को मोरक्को में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा किया जाता है फॉलो, लिस्ट में टॉप पर हैं बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन