बॉलीवुड की ग्लैमरस इंडस्ट्री में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ की ही करियर चमक पाती है. उनमें से एक मंदाकिनी का भी नाम दर्ज है. साल 1985 में रीलीज हुई राज कपूर की शानदार फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से उन्होंने अपने एक्टिंग की शुरूआत की.
राजीव कपूर के साथ उनकी जोड़ी और उनकी खूबसूरत अदाओं ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. लेकिन इसी स्टारडम के पीछे कुछ ऐसा भी हुआ जिसका सामना मंदाकिनी जैसी बड़ी स्टार को भी करना पड़ा.
90 के दशक में होता था मेल हीरो का फिल्मों में दबदबा
मंदाकिनी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि 1980 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स का काफी दबदबा हुआ करता था. उन्होंने बताया कि अक्सर फिल्म का हीरो तय करता था कि उनके साथ किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए और किसे नहीं. आगे बताती हैं कि अगर किसी हीरो को कोई एक्ट्रेस पसंद नहीं आती थी या उससे कोई नोक-झोंक होती थी तो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उनकी बात आसानी से मानकर किसी और एक्ट्रेस को ले लेते थे.
जब उनसे इस इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उस दौर में आपने इस सिचुएशन को कैसे हैंडल किया है, तो जवाब देते हुए मंदाकिनी बात मानते हुए बताती हैं - 'हां, मेरे साथ दो बार ऐसा हुआ जब उन्हें सिर्फ इसलिए हटाया गया क्योंकि किसी बड़े एक्टर को उनके साथ काम कना पसंद नहीं था. '
थोड़ी ज्यादा फीस को लेकर मंदाकिनी से छीन ली गई फिल्म
अपने सक्सेस के दौरान भी मंदाकिनी ने इंडस्ट्री में काम को लेकर खूब स्ट्रगल किया था. एक एक्सपीरियन्स शेयर करते हुए वो बताती हैं कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे सुनकर उन्होंने इसके लिए हां कर दी थी. लेकिन कुछ दिनों के बाद अनाउंस हुआ कि उस फिल्म में किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट कर लिया गया है. जब इसके पीछे का कारण पूछा तो पता चला कि मंदाकिनी इस फिल्म के लिए 1 लाख रुपए चार्ज कर रही थीं जबकि दूसरी एक्ट्रेस 75 हजार में मान गई.