कंगना रनौत ने पिछले साल उर्मिला मातोंडकर को 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कहा था. इस पर उर्मिला ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि वह कंगना से इसे लेकर जुबानी जंग नहीं लड़ सकती हैं क्योंकि इससे उन्हें जरूरत से ज्यादा महत्व मिलेगा, जिसकी वो बिल्कुल भी हकदार नहीं हैं. अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बताया कि कंगना कि इस बात से वह काफी आहत हुए थे. 


राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर को साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म 'रंगीला' में मौका दिया था. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत का बयान बेतुका है और इससे जाहिर होता है कि वह उर्मिला के बारे में क्या सोचती हैं. उन्होंने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा,"हां, कंगना का ये बयान मुझे परेशान करता है, लेकिन मैं जो कह रहा हूं वह यह है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हर किसी को होनी चाहिए, लेकिन यह अग्रेसिव नहीं होना चाहिए." 


अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ठेस पहुंचाती है
 
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा,"अगर यह किसी को परेशान नहीं करता है, तो बोलने का क्या मतलब है? जब आप कहते हैं कि आपको अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जरूरत है, तो यह तभी होता है जब ये किसी को ठेस पहुंचाती है. अब, मैं बहुत से लोगों के बारे में बहुत सी बातें कहता हूं. मुझे यकीन है कि वे परेशान और नाराज हो जाते हैं."


सारा सोशल मीडिया का प्वाइंट


राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा," इसलिए, जब मैं ऐसा करता हूं, तो मुझे किसी और के बारे में किसी के बारे में कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. ये सारा सोशल मीडिया का प्वाइंट है.  कंगना, उर्मिला मातोंडकर को लेकर क्या सोचती हैं यह उनकी समज है. मैं इस पर कुछ कहना भी नहीं चाहता, लेकिन एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं उर्मिला और उनके शानदार कामों को जानता हूं और मुझे पता है वह एक शानदार कलाकार है.  


ये भी पढ़ें-


दीया मिर्जा ने नहीं लगवाई है कोरोना वैक्सीन, कहा- प्रेग्नेंट और feeding करवाने वाली महिलाओं पर अब तक ट्रायल नहीं हुआ है


कोरोना के दौर में कैसे होता है प्यार, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ ये तस्वीर पोस्ट कर बताया