RRR Hollywood Critics Association Awards: देश में बंपर कमाई करने के बाद अब साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) विदेश में भी धमाल मचा रही है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विदेश में भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने 2022 के मिडसीजन अवॉर्ड्स की नामांकन की लिस्ट का ऐलान किया है. अच्छी बात ये है कि इस लिस्ट में कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के साथ 'आरआरआर' ने भी अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. 'आरआरआर' की टीम ने ट्वीटर हैंडल से इस जानकारी को साझा किया है.


बता दें, मंगलवार को 'आरआरआर' फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये खुशखबरी साझा करते हुए लिखा गया, 'आरआरआर सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई है जिसकी हमें खुशी है.' हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन मुख्य रूप से कैलिफोर्निया में स्थित क्रिटिक्स का एसोसिएशन है. ये मिडसीजन अवार्ड्स 2022 की पहली छमाही में बनाई गई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की पहचान के लिए दिया जाता है. ये अवॉर्ड उन फिल्मों को दिया जाता है जिन्हें अमेरिकी क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिलता है. 






 


एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने दुनियाभर में जमकर कमाई की. इस फिल्म ने कई बंपर हिट फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 273 करोड़ रुपये की कमाई की तो वहीं, देशभर में इस फिल्म ने 772.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 1100 करोड़ रुपये रही. 


'आरआरआर' (RRR) ने सिनेमाघरों में काफी समय तक अपनी स्थिरता को बनाए रखा. फिल्म में जहां राम चरण और जूनियर एनटीआर के अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा तो वहीं फिल्म की कहानी और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन ने भी खूब वाहवाही बटोरी. 


ये भी पढ़ें:


Hrithik Roshan के लिए Shehnaaz Gill ने कह दी ऐसी बात, पोस्ट देख आप भी हो जाएंगे हैरान


Jug Jugg Jeeyo Box Office: कियारा-वरुण की 'जुग जुग जियो' को पांचवें दिन ही लगा झटका, कमाई में आई भारी गिरावट