Actress Most Expensive Outfit At Diwali Party 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ग्लैमरस अंदाज और शानदार आउटफिट्स के लिए हमेशा जानी जाती हैं. एक्ट्रेस के आउफिट्स की हमेशा चर्चाएं होती रहती हैं. एक्ट्रेस भी हमेशा इस कोशिश में होती हैं, वह ऐसा आउटफिट पहने (Actress outfits) की हर किसी कि निगाह उन पर ही हो और ऐसा करने में इस बार के दिवाली पार्टी में रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे जैसी हसीनाएं कामयाब भी हुई हैं.


लाखों की ड्रेस में दिखीं अनन्या पांडे
20 अक्टूबर की रात मनीष मल्होत्रा के घर दिवाली पार्टी हुई, जिसमें बॉलीवुड के तमाम लोग शामिल हुए. इस ग्रैंड पार्टी में हसीनाओं ने एक से बढ़कर एक कपड़े पहने लेकिन सबका ध्यान अनन्या पांडे (Ananya Panday) पर जा टिका. इसकी पहली वजह तो आदित्य रॉय कपूर संग उनकी नजदीकियां रही होंगी, लेकिन दूसरा कारण जाहिर है उनका आउटफिट होगा. अनन्या ने ब्लैक एम्ब्रॉयडर्ड को-ऑर्ड सेट के साथ चेकर्ड प्रिंट का श्रग पहना हुआ था. बताते चलें कि मनीष मल्होत्रा जैसे मशहूर डिजाइनर की पार्टी में अनन्या ने उन्हीं के ब्रांड कलेक्शन से अपने लिए आउटफिट सिलेक्ट किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 3,25000 रुपये है.






मिलती-जुलती ड्रेस में दिखीं रकुल प्रीत और सोफी चौधरी
दिवाली पार्टी में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और सोफी चौधरी (Sophie Choudry) भी कैमरे के फोकस में रहीं. दोनों सेम-सेम लेकिन थोड़ा हटकर आउटफिट में नजर आईं. जहां रकुल पीच कलर के प्रिंटेड लहंगें में गजब की कातिलाना दिखीं, वहीं बात एक्ट्रेस सोफी चौधरी के लुक की करें तो उन्होंने पीच कलर के मिलते-जुलते प्रिंट में ही शरारा सेट कैरी किया था. दोनों ही अपने-अपने अंदाज में लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. 






दोनों के आउटफिट्स देखकर लोगों ने अंदाजा तो लगा ही लिया होगा कि इन दोनों अदाकाराओं ने अपने लुक पर काफी पैसे खर्चे होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने ही Gopi Vaid ब्रांड के डिजाइनर कलेक्शन से अपने लिए आउटफिट चुना है. इस ब्रांड की वेबसाइट पर रकुल की ड्रेस की कीमत $1,122 यानी 92,738 रुपये और सोफी चौधरी के इस शरारा सेट की कीमत $794 यानी 65, 628 रुपये है.


यह भी पढ़ें- Richa Chadha ने कलाई पर बनवाया अली फजल के नाम का टैटू, पति के लिए यूं किया प्यार का इजहार