Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection: मेरे हसबैंड की बीवी फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज हुई. इस रोमांंटिक कॉमेडी फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ रकुल प्रीत सिंह भी लीड में हैं.

फिल्म के ट्रेलर आने के बाद से लग रहा था कि सालों बाद अर्जुन कपूर को कोई बड़ी हिट मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिल्म बेहद कमजोर ओपनिंग के साथ 4 दिनों में सिर्फ 6 करोड़ के आसपास कमाई कर पाई.

अब रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म की कमाई से जुड़ा डेटा शेयर करते हुए अपने एक इंस्टा पोस्ट पर खुशी जाहिर की है. इस पोस्ट के आते ही नेटिजंस रिएक्शन देने लगे. उन रिएक्शन्स में ज्यादातर ट्रोलिंग नजर आई. तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ कि रकुल प्रीत के सिंपल से पोस्ट पर यूजर्स ट्रोल करने लगे हैं.

रकुल प्रीत सिंह का पोस्ट

रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म के पोस्टर के साथ कमाई से जुड़ा आंकड़ा शेयर किया है. पोस्टर में लिखा है- 'आपके प्यार के लिए थैंक्यू, फिल्म ने 4 दिन में 6.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.'

रकुल ने कैप्शन में लिखा है, 'मंडे वाला प्यार फिर से हो जाए, थैंक्यू फॉर ऑल द लव.' बस इसी के बाद से यूजर्स उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट करने लगे हैं.

यूजर्स रकुल प्रीत सिंह को क्यों कर रहे हैं ट्रोल, क्या लिख रहे हैं?

फिल्मीबीट के मुताबिक, फिल्म को करीब 50-60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म ने शुरुआती 4 दिन में सिर्फ 6.30 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दूसरी ओर छावा का कलेक्शन हर रोज 20 करोड़ के आसपास हो रहा है. फिल्म की कंडीशन फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी वाली हो गई है.

ऐसे में यूजर्स रकुल प्रीत सिंह को ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा है- इससे ज्यादा कमाई तो सनम तेरी कसम ने री-रिलीज होकर कर ली है, तो वहीं दूसरे ने लिखा- 'टीवी पर भी नहीं देखूं शायद, टाइम वेस्ट होगा.'

एक ने कमेंट करते हुए ये भी सवाल किया- 'आप श्योर हैं न कि आपने कोई सारकास्टिक पोस्ट नहीं की है'. तमाम नेटिजंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म को फ्लॉप भी बता रहे हैं.

मेरे हसबैंड की बीवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मेरे हसबैंड की बीवी को रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके हैं. और फिल्म ने शुरुआती 4 दिन में 6.30 करोड़ और सैक्निल्क के मुताबिक आज 10:45 बजे तक सिर्फ 50 लाख कमाए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.80 करोड़ हो चुका है.

और पढ़ें: 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर बवंडर, 400 करोड़ क्लब से सिर्फ इतनी सी दूर, जानें टोटल कमाई