Rakul Preet Singh On Releationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इसी महीने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर जैकी भगनानी संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस 21 फरवरी को गोवा में शादी करेंगी. ऐसे में कपल जोरो-शोरो से शादी की तैयारियों में जुट गया है. इसी बीच रकुल प्रीत सिंह ने रिलेशनशिप और आईडिया ऑफ परफेक्ट मैरिज को लेकर अपनी राय जाहिर की है.


इंडिया टुडे से बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने अपने हिसाब से एक परफेक्ट मैरिज के बारे में कहा- 'कुछ ऐसा जो मैंने घर पर देखा है. मुझे लगता है कि यह कंपैटिबिलिटी के बारे में है, न कि एक-दूसरे को बदलने की कोशिश के बारे में. इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि रिलेशनशिप में उन्हें तीन चीजें बिल्कुल नहीं पसंद है.'


रिलेशनशिप में ये तीन चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगी एक्ट्रेस
एक रिलेशनशिप में क्या चीजें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं, इस सवाल के जवाब में रकुल प्रीत सिंह ने कहा- 'मैं पजेसिव रवैया, बहुत सारे फोन कॉल और इनसिक्योकरिटीज बर्दाश्त नहीं कर सकती.' 


शादी की शॉपिंग में बिजी हुआ कपल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों अपनी शादी की शॉपिंग में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में कपल को फैमिली के साथ डिजाइनर तरुण ताहिलियानी के स्टोर पर स्पॉट किया गया था. पहले भी कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी के सभी फंक्शन्स में मनीष मल्होत्रा, सबस्याची और तरुण ताहिलियानी के डिजाइनर आउटफिट्स पहनने वाले हैं.


रकुल-जैकी की ईको-फ्रेंडली वेडिंग
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी को ईको-फ्रेंडली रखने का फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कपल ने पेपर बर्बाद होने से बचाने के लिए डिजिटल कार्ड छपवाए हैं. उनकी शादी में पटाखे भी नहीं जलाए जाएंगे..


ये भी पढ़ें: सेट पर हुई पहली मुलाकात, रिएलिटी शो में सरेआम पहनाई प्रपोजल रिंग...बेहद फिल्मी है सरगुन मेहता और रवि दुबे की प्यार की दास्तान