Rakul-Jackky Pics: जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में गोवा में परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग की थी. इस कपल की शादी की तस्वीरें अब भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं शादी के बाद रकुल और जैकी गोल्स सेट करने का भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.  सोमवार को, रकुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति जैकी संग मंडे मोटिवेशन देते हुए अपनी काफी प्यारी तस्वीर शेयर की है जिस पर अब फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.


शादी के बाद अब जैकी संग जिम में पहुंचीं रकुल
दरअसल रकुल ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे अपने मिस्टर हसबैंड यानी जैकी भगनानी संग जिम में नजर आ रही हैं. हालांकि तस्वीर दोनो के बैक से ली गई है. फोटो में न्यूली वेड कपल हाथ थामे हुए एक दूजे में खोया हुआ नजर आ रहा है. वहीं तस्वीर में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो कपल की जैकेट थी.  जैकी ने एक हुडी पहनी थी जिसके पीछे 'मिस्टर' लिखा था, वहीं रकुल की हुडी पर 'मिसेज' लिखा हुआ था. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कैप्शन में लिखा, “इतने सारे जश्न, इतना सारा खाना!! शॉर्ट में प्यार बनाए रखना, कैलोरी बर्न करना है "


 






रकुल-जैकी की तस्वीर पर फैंस बरसा रहे प्यार
फोटो शेयर करने के तुरंत बाद फैंस ने भी इस जोड़ी पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया. एक फैन ने लिखा “जैकी पूरे यूनिवर्स में सबसे लकी इंसान हैं. उनके पास सबसे खूबसूरत पत्नी है,'' एक और फैन ने लिखा "ओह गॉड!! आपका लुक मेरा दिल चुरा लेता है.वहीं कई अन्य लोगों ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं.




रकुल-जैकी ने 21 फरवरी को की थी शादी
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी. कपल ने सिख और सिंधी रीति-रिवाजों से सात फेरे दिए थे. इस जोड़े की वेडिंग में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. वहीं  शादी के बाद, रकुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी का ऑफिशियल टीज़र भी शेयर किया था. वीडियो क्लिप में रकुल-जैकी के प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर सात फेरों तक की हर झलक शेयर की गई थी.


ये भी पढ़ें: Oscar 2024: सबसे ज्यादा ऑस्कर अवॉर्ड हासिल करने वाली ‘ओपेनहाइमर’ को OTT पर कहां देखें? जानिए यहां