Rakul Preet- Jackky Bhagnani: साल 2024 के शुरू होते ही बॉलीवुड में शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. हाल ही में आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की थी और कपल उदयपुर में रीति-रिवाजों के साथ ग्रैंड वेडिंग कर रहा है. वहीं खबरें फैली हुई हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस  रकुल प्रीत सिंह भी अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ये जोड़ी पिछले कुछ समय से डेट कर रहे हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल और जैकी इस साल शादी कर लेंगे. अब, एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि ये जोड़ी अपनी शादी में नो-फोन पॉलिसी का ऑप्शन चुनेंगे.


रकुल और जैकी अपनी शादी में फोन बैन कर सकते हैं
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है. ये जोड़ी एक-दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट भी करती रही है. फिलहाल रूमर्स है कि रकुल और जैकी  22 फरवरी 2024 को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं. वहीं अह हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा कि रकुल और जैकी एक बेहद इंटीमेट वेडिंग फंक्शन होस्ट करेंगे जिसमें करीबी लोग ही मौजूद रहेंगे.


इसके अलावा, अपनी प्राइवेसी के लिए ये जोड़ा अपने वेडिंग फंक्शन के दौरान सेल फोन के यूज पर भी बैन लगा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने जानकारी की है कि, “वे बहुत प्राइवेट लोग हैं, यही वजह है कि वे अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने तरीकों के बारे में सोच रहे हैं. उदाहरण के लिए, वे मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी अपनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.


 






साउथ और बॉलीवुड के क्लोज फ्रेंड्स होंगे रकुल-जैकी की शादी में शामिल
 रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से आगे जानकारी मिली है कि, “रकुल और जैकी का अपनी शादी को काफी इंटीमेट बनाए रखने का इरादा है, लेकिन परिवार और दोस्तों के साथ यादें बनाने से भी नहीं चूकना है. चूंकि रकुल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है इसलिए दोनों इंडस्ट्री के करीबी दोस्त फैमिसी के सदस्यों के साथ रकुल और जैकी की शादी में शामिल होंगे. ”


क्या होगी रकुल-जैकी की शादी की थीम
रिपोर्ट के मुताबिक शादी की थीम के बारे में बात करते हुए अंदरूनी सूत्र ने बताया कि कपल अपनी शादी की डेकोरेशन और थीम पर बारीकी से नजर रख रहा है. सूत्र ने कहा, "एक बात निश्चित है कि यह उनके व्यक्तित्व के करीब होगा, हर चीज उनकी पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करेगी."


ये भी पढ़ें: Dunki Box Office Collection Day 19: ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, मुश्किल से कमाई कर पा रही है शाहरुख खान की फिल्म, जानें-19वें दिन का कलेक्शन