नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह फिल्म अय्यारी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी. इस फिल्म में अभिनेता मनोज बाजपेयी भी हैं. इस फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है. इस फिल्म में रकुल एक आईटी प्रोफेशनल का किरदार निभाती नज़र आएंगी. बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने 2014 में दिव्या खोसला कुमार निर्देशित फिल्म यारियां से बॉलीवुड डेब्यु किया था लेकिन उसके बाद उनके हाथ कोई बड़ी फिल्म नहीं लगी. इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग कश्मीर में पूरी हो चुकी है. हुई है शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें इस फिल्म के ऑफिशियल टविटर हैंडल पर देखने को मिली हैं. यहां देखिए- मशहूर डायरेक्टर नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. ये फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.