Raksha Bandhan Trailer: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'रक्षा बंधन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार एक हलवाई के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो बचपन से ही भूमि से प्यार करते हैं. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पा रही है क्योंकि अक्षय की चार बहनें हैं और वो उनकी जिम्मेदारी हैं. 


अक्षय कुमार चाहते हैं कि पहले उनकी बहनों का घर बसे और फिर वो शादी करें. लेकिन वो अकेले अपनी चार बहनों की शादी नहीं करवा पा रहे हैं. शादी न हो पाने का सबसे बड़ा कारण है दहेज के पैसों की कमी. फिल्म का ट्रेलर यूं तो काफी मजेदार लग रहा है और इसकी स्टोरी भी काफी दिलचस्प लग रही है. फिल्म में भाई-बहन के प्यार को तो अहमियत दी ही गई है साथ ही ये भी बताने की कोशिश की है कि आज के दौर में भी दहेज को लेकर एक लड़की का पिता और भाई किस चिंता से जूझता है. 


ट्रेलर में अक्षय कुमार कहते दिख रहे हैं, ''हमारे देश में आज भी हर घर में एक लड़की ऐसी बैठी है जिसका दहेज कम पड़ रहा है और उसका पिता और भाई इसके लिए अपनी हड्डियां गला रहा है.'



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म 11 अगस्त यानी 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म से जुड़ी अहम ख़बर यह है कि फ़िल्म रिलीज के चंद दिनों बाद ही ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के ओटीटी राइट्स जी5 ने खरीद लिए हैं. ऐसे में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के चार हफ्ते बाद या उससे पहले डायरेक्ट जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम हो सकती है. उम्मीद है कि 'रक्षा बंधन' सितंबर महीने तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है. फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आने वाली है. इससे पहले दोनों पहली बार फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में साथ नजर आए थे और इस जोड़ी को लोगों का खूब प्यार मिला था.