Akshay Kumar Wishes Saif Ali Khan Birthday: हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 16 अगस्त यानी मंगलवार को अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं. सैफ के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां उन्हें बर्थडे विश कर रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने दोस्त और एक्टर सैफ अली खान को जन्मदिन की बधाई देते दुए एक वीडियो शेयर किया. जिसे देखकर आपको मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ( Main Khiladi Tu Anari) फिल्म की याद आएगी.

अक्षय ने किया सैफ को बर्थडे विश

दरअसल अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने ज्यादातर एक्टर के साथ फिल्में की हैं. इसके साथ ही अक्की का सभी सुपरस्टारों के साथ एक खास बॉन्ड भी है. जिसके तहत अक्षय और सैफ अली खान की यारी जगजाहिर है. ऐसे में सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर अक्की ने उन्हें स्पेशल अंदाज में बधाई दी है. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी और सैफ की सुपरहिट फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनारी के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में खिलाड़ी कुमार ने लिखा है कि- 28 साल बीत चुके हैं लेकिन फिर आज भी लोग मैं खिलाड़ी तू अनारी की धुन पर नाचते हैं. इस गाने पर नाचना पुराने दिनों की यादों का ताजा करना है. खासतौर पर जब हकीकत में मेरे पार्टनर इन क्राइम सैफ अली खान का बर्थडे हो. आप सोशल मीडिया पर नहीं है लेकिन मेरी तरफ से आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयां. 

सोशल मीडिया पर छाया अक्की का ये वीडियो

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के जन्मदिन के अवसर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का ये लेटेस्ट वीडियो काफी छा रहा है. इस वीडियो में अक्षय मैं खिलाड़ी तू अनारी ( Main Khiladi Tu Anari) फिल्म के टाइटल सॉन्ग के हुक अप स्टैप करते दिख रहे हैं. इस दौरान अक्षय साथ वाले डांस पार्टनर को भी जमीन पर गिरा देते हैं. फैन्स अक्षय कुमार के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. 

Anne Heche Dies: ऐनी हेचे का 53 साल की उम्र में निधन, प्रियंका चोपड़ा ने इमोशनल पोस्ट के साथ दी एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि

Raju Srivastava Health Update: AIIMS में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन