सौतेले होकर भी एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं बॉलीवुड के ये भाई-बहन, तस्वीरों में देखिए प्यारी बॉन्डिंग
Raksha Bandhan Special: इस रिपोर्ट में हम आपके लिए बॉलीवुड के उन भाई-बहनों की लिस्ट लाए हैं. जो सौतेले होकर भी एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार लुटाते हैं...

भाई-बहन का रिश्ता नोकझोंक भरा होता है, लेकिन रक्षाबंधन के दिन दोनों के बीच का अपार प्रेम देखने को मिलता है. कल पूरे देश में राखी का त्योहार मनाया जाने वाला है. ऐसे में हम आपके उन सितारों की लिस्ट लेकर आए हैं. जो सौतेले होकर भी एक-दूसरे से सगों से बढ़कर प्यार करते हैं. इनकी तस्वीरें और बॉन्डिंग आपका भी दिल जीत लेंगी.
अर्जुन कपूर और जान्हवी कपूर - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का है. दोनों फिल्ममेकर बोनी कपूर के बच्चे हैं. लेकिन इनकी मां अलग हैं. बावजूद इसके दोनों के बीच बेशुमार प्यार है.
View this post on Instagram
जब बोनी कपूर की दूसरी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हुआ था. तो अर्जुन ने अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी का पूरा ख्याल रखा था. इसके बाद से ही इनकी बॉन्डिंग और भी ज्यादा गहरी हो गई. अब अक्सर ये शादियों और पार्टीज में एकसाथ जश्न मनाते नजर आते हैं.
शाहिद कपूर-ईशान खट्टर - बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का कोई सगा भाई या बहन नहीं है. लेकिन वो अपने सौतेले भाई ईशान खट्टर और बहन सना कपूर से गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं. एक्टर उनपर सगों से भी ज्यादा प्यार लुटाते हैं. अक्सर शाहिद और ईशान की वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती है.
View this post on Instagram
सारा अली खान और तैमूर खान - इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का भी नाम शामिल है. जो एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. हालांकि अब सैफ और अमृता साथ नहीं है. सैफ ने एक्ट्रेस करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली है.
View this post on Instagram
सैफ अली खान और करीना कपूर के दो बेटे तैमूर और जेह अली खान हैं. ये दोनों सारा और इब्राहिम के सौतेले भाई हैं और उम्र में उनसे काफी छोटे भी हैं. फिर भी सारा अपने भाईयों तैमूर और जेह के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं. ये सभी दिवाली और रक्षाबंधन जैसे त्योहार हमेशा साथ में ही सेलिब्रेट करते हैं.
View this post on Instagram
इरा खान और आजाद - आमिर खान ने भी दो शादियां की है. पहली पत्नी रीना से उन्हें दो बच्चे इरा और जुनैद हैं. वहीं दूसरी पत्नी किरण से एक्टर एक बेटे के पिता बने. जिसका नाम आजाद है. ये तीनों बच्चें भले ही अलग-अलग मां के हो, लेकिन इनके बीच भी बहुत ज्यादा प्यार है. जो अक्सर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें -
Source: IOCL

























