VIDEO: राखी सावंत ने कहा करना चाहती हूं ब्रेस्ट डोनेट तो फैंस ने कर दिया ट्रोल
एबीपी न्यूज़ | 25 Sep 2018 07:29 PM (IST)
राखी सावंत ने ऐलान किया है कि वें भी दुनिया के महान लोगों की तरह अपना शरीर का अंग दान करना चाहती हैं. इसलिए राखी अपने ब्रेस्ट को दान कर रही हैं
नई दिल्ली: अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार राखी जिस कारण से सुर्खियों में हैं वो बेहद अटपटा सा कारण है जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुईं. दरअसल, राखी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में राखी सावंत कहती दिख रही हैं "दुनिया में ऐसे कई महान लोग हुए हैं जो अपने शरीर के अलग-अगल अंग दान करते हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी इतनी खूबसूरत आंखें दान की हैं. किसी ने अपनी किडनी तो किसी ने लंग्स को दान किए हैं. मेरे पास और कुछ तो है नहीं ब्रेस्ट के अलावा. इसलिए मैं चाहती हूं मैं अपने ब्रेस्ट डोनेट करूं." राखी के इस वीडियो को इंस्ट्रग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, इसके बाद राखी के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. राखी के एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा कि यह सब करने से पहले किसी गरीब के काम आ जाओ. राखी इस तरह के कंट्रोवर्शियल वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार शेयर करती रहती हैं.