नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता ने जब से एक्टर नाना पाटेकर पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं तब से बॉलीवुड सकते में है. तनुश्री ने अपने आरोपों में कुछ और सेलेब्स के नाम का भी जिक्र किया है जिसमें राखी सावंत का भी नाम शामिल है. हालांकि राखी सावंत का जिक्र तनुश्री किसी और मसले पर बात करते हुए किया और उन्हें लो स्टैंडर्ड बता दिया था. अब तनुश्री के इन्हीं बयानों पर पलटवार करते हुए राखी सावंत ने बेहद विवादित बयान दिया और कुछ संगीन आरोप भी लगाए हैं. राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता पर ड्रग्स लेने तक का आरोप लगाया है. राखी सावांत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तनुश्री दत्ता ये सब आरोप वो केवल पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं. इतना ही नहीं राखी ने तनुश्री को धमकी तक दे डाली. राखी ने आरोप लगाया कि तनुश्री दत्ता अमेरिका में उनकी इंदु नाम की एक फ्रेंड के यहां रहती थी. जिसने तनुश्री को उसकी ड्रग्स की लत से परेशान होकर घर से बाहर निकाल दिया था. इतना ही नहीं राखी का कहना है कि उनकी फ्रेंड ने तनुश्री को धक्के मारकर जबरन घर से बाहर निकाला था.
राखी को लेकर तनुश्री ने दिया था ये बयान एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने कहा था कि फिल्म छोड़ने के बाद उन्हें राखी सावंत से रिप्लेस किया गया तो उन्हें काफी अजीब लगा. तनुश्री का मानना है कि उन्हें किसी ऐसी अभिनेत्री से रिप्लेस किया जाना चाहिए थे जो थेड़ी क्लासी हो और जिसकी तुलना उनके साथ की जा सकती है.
तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आई प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर, बोलीं- तनुश्री की बात पर भरोसा है तनुश्री ने कहा, "इस घटना के बाद वो किसे लेकर आए? सेट पर राखी सावंत को. सबसे बड़ी बेइज्जती! मेरे रिप्लेसमेंट राखी सावंत, ओके? मेरा मतलब... एक महिला होने के नाते मेरे पास कहने उनके लिए कहने के लिए कुछ नहीं है लेकिन एक इंसान होने के नाते मुझे किसी ऐसी हीरोइन से रिप्लेस करना चाहिए जो थोड़ी सी क्लासी हो." तनुश्री के इसी बयान पर भड़कते हुए राखी सावंत ने अब उनके आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.