नई दिल्ली: बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो में राखी कहती दिख रही हैं कि उन्हें इस बारे में (जेटली के निधन) 10 दिन पहले से पता था.


वीडियो में राखी कह रही हैं, "दोस्तों नमस्कार, जेटली जी जो हमारे बीजेपी नेता हैं. वो हमारे बीच में नहीं रहे. मैंने तो एक हफ्ते पहले नहीं, 10 दिन पहले ही कह दिया था. मुझे कभी कभी ऐसे स्वप्न आते हैं. मुझे पता चल जाता है. पता नहीं ये इश्वरीय ताकत है. भगवान का शुक्रिया की मुझे इश्वरीय ताकत है."





वीडियो में राखी सावंत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि भी देती नज़र आ रही हैं. वो कहती हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. राखी ने कहा कि जेटली जी को पूरा हिंदुस्तान याद रखेगा. लेकिन निधन के बारे में पहले से पता होने की बात कहकर राखी ट्रोल के निशाने पर आ गईं.


सोनम नाम की एक यूज़र ने लिखा, "मेरे भी सपने लेकर देखना कि मैं यूएसए जा सकती हूं कि नहीं."



विराज रयानी नाम के एक इंस्टा यूज़र ने लिखा, "बहन... ये बता अगले पांच मिनट में क्या होने वाला है? मैं बताऊं, तुम किसी न किसी से पक्का ब्लॉक या अनफॉलो होने वाली हो. और ये सपना नहीं हकीकत है."



सिम्स नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया, "दीदी ये बताओ के आपका टाइम कब आएगा."



आपको बता दें कि अरुण जेटली ने शनिवार को 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.