Rakhi-Adil New Song: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के 'गाने तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं' का टीजर रिलीज हो चुका है. यूट्यूब पर कुछ ही घंटों में वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है. राखी सावंत कुछ समय से बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं और मीडिया संग बातचीत भी करते हैं. 


एबी बंसल म्यूजिक ने राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के गाने की टीजर शेयर किया है. 26 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत आदिल और राखी के प्यार भरे लंहों से होती है. दोनों सॉन्ग में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब राखी किसी और के लिए आदिल दुर्रानी को धोखा देती है. वीडियों में दिखाया है जिसके बाद आदिल टूट जाते हैं. हालांकि आगे की कहानी क्या होगी ये तो पूरा गाना रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. गाने को अल्तमास फरीदी ने अपनी आवाज दी है. 


आदिल के लिए राखी का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं क्योंकि राखी खुलकर अपने प्यार का इजहार करती है. अक्सर दोनों को मुंबई की सड़कों पर देखा जाता है. हालही में राखी और आदिल ने बेहद रोमंटिक फोटोशूट भी करवाया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थीं. 


बता दें राखी और आदिल की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. दोनों की कोई भी तस्वीर या वीडिया जैसे ही सोशल मीडिया पर आती है तुरंत वायरल हो जाती है. हाल ही में राखी की एक पोस्ट पर तो उनके फैंस ने उन्हें शादी करने की भी सलाह दे दी भी. अब देखना ये होगा कि इस गाने में दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री कैसी लगती है. 



ये भी पढ़ें-