नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'कृष' के चौथे सीक्वल की घोषणा काफी पहले ही हो गई थी.  इसमें भी मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन ही हैं. अब लीड एक्ट्रेस को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो गया है. 'कृष 3' में नज़र आने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ही 'कृष 4' में भी ऋतिक रोशन को रोमांस करती दिखेंगी. आज खुद राकेश रोशन ने कंफर्म किया है.


पहले इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण के नाम की भी चर्चा हो रही थी. लेकिन अब प्रियंका चोपड़ा ने इसे अपने नाम कर लिया है. देसी गर्ल के फैंस के लिए ये अच्छी खबर है. कुछ दिनों पहले ही ये ऐलान हुआ है कि प्रियंका फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ नज़र आएंगी. और अब देसी गर्ल ने अपने नाम ये बड़ी फिल्म भी कर ली है. जल्द ही भारत की शूटिंग शुरु होने वाली है.


कृष सीरीज की फिल्मों की बात करें तो इसकी शुरुआत 2003 में आई 'कोई मिल गया' से हुई थी. इस फिल्म में पहली बार एलियन के कॉन्सेप्ट पर काम किया गया था. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. करीब 30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 48 करोड़ और वर्ल्ड वाइड करीब 83 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

इसके बाद साल 2006 में इसी कहानी को आगे बढ़ाते हुए फिल्म 'कृष' बनाई गई. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. करीब 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ और ओवरसीज में कुल 126 करोड़ की कमाई की थी.



इसके बाद साल 2013 में 'कृष 3' रिलीज की गई. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय विलेन की भूमिका में थे. करीब 94 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ और ओवरसीज में कुल 374 करोड़ की कमाई की थी.

इसी साल जनवरी में राकेश रोशन ने 'कृष 4' की घोषणा की. ये फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.