Raju Srivastava Health Update : टीवी के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्व (Raju Srivastava ) इस वक्त दिल्ली  के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. एडमिट होने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाज़ुक बनी हुई है, डॉक्टर्स उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कॉमेडियन फिलहाल बेहोश हैं. राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए अपने पिता की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया कि उनके पिता इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की एक टीम उन्हें होश में लाने में जुटी हुई है, वो इस वक्त पूरी तरह से डॉक्टरों की निगरानी में हैं.


होश में नहीं आ रहे राजू श्रीवास्तव...
अंतरा श्रीवास्तव ने कहा कि डॉक्टरों की एक पूरी टीम अपन तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि उनके पिता को जल्द से जल्द होश में आ जाएं. एबीपी न्यूज़ ने जब अंतरा से पूछा कि क्या उनके पिता राजू श्रीवास्तव ट्रीटमेंट को रेस्पॉन्ड कर  रहे हैं या नहीं, तो इसपर अंतरा ने कहा कि वो इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती हैं और फिलहाल इस बारे में कुछ बता नहीं सकती हैं. अंतरा श्रीवास्तव ने कहा कि वो ही नहीं, उनके पूरे परिवार को डाॅक्टरों की तरफ से राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अपडेट का इंतजार है.


बता दें कि अंतरा अपनी मां शिखा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इस वक्त एम्स में ही मौजूद हैं, जहां पर राजू श्रीवास्तव का इलाज चल रहा है. राजू श्रीवास्तव की हालत पर इस वक्त पूरे देश की नज़र टिकी हुई है. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव की पत्नी को कॉल कर के उनका हालचाल लिया और सहायता की पेशकश की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिल्ली में उत्तर प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हाल-चाल लेने का निर्देश दिया है. 


KBC 14: कोरोना महामारी में Sonu Sood की मददगार बनी थीं ये कंटेस्टेंट, अमिताभ बच्चन के सामने एक्टर ने किया खुलासा


Khatron Ke Khiladi 12: क्या रुबीना दिलैक को एलिमिनेशन से जानबूझकर बचाया जा रहा है? चेतना पांडे ने कह दी ये बात