राजू कलाकार अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं. सोशल मीडिया पर अपने डायलॉग्स और एक्टिंग से लोगों को हंसाने वाले राजू को अब एक बड़ा मौका मिल गया है. उन्हें टी सीरीज ने एक गाने में फीचर किया है, जिसका नाम है दिल पे चलाई छुरियां.

यह गाना 14 जुलाई 2025 को रिलीज हो रहा है और इस गाने की खास बात यह है कि यह एक रीमेक है जिसे सोनू निगम ने गाया था. इस गाने का नया वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बनाया गया, जहां राजू कलाकार काडायलॉग और अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. राजू का यह पहला म्यूजिक वीडियो है और फैंस इसको लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया से शुरू हुआ ये सफर अब उन्हें बॉलीवुड के मंच तक ले आया है. 

इसी के साथ आईए अब हम बात करते हैं उन चहरों की जिन्हें सोशल मीडिया से बड़े मंच तक परफॉर्म करने का मौका दिया गया.

कच्चा बादाम से म्यूजिक वीडियो तक का सफर 

बीरभूम, पश्चिम बंगाल के भुवन बड्याकर ने जब सड़क पर मूंगफली बेचते हुए कच्चा दिमाग गाया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह गाना ग्लोबल हिट बन जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस गाने को रिक्रिएट किया गया, और भुवन को उसमें खुद परफॉर्म करने का मौका मिला. उनका देसी अंदाज आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है.

भोजपुरी सिंगर को हनी सिंह ने दिया मौकाहनी सिंह ने अपने गाने मैनिएक में एक भोजपुरी लोक सिंगर रागिनी विश्वकर्मा को मौका दिया. सशल मीडिया पर वायरल हुए उस गायक का गाना देखकर हनी सिंह इतने खुश हुए कि उन्होंने उसे अपने गाने में फीचर कर लिया.  यह बताता है कि टैलेंट अब कहीं भी छिपा नहीं रह सकता.

बचपन का प्यार वाले सहदेव का सफरबचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे गाकर मशहूर हुए सहदेव दिर्दो को बादशाह ने अपने साथ गाने का मौका दिया.  यह गाना इतना वायरल हुआ कि सहदेव की किस्मत ही बदल गई.

बादशाह ने उसे प्रोफेशनल स्टूडियो में रिकॉर्ड कराया और उसका म्यूजिक वीडियो बनाया, जिससे वो देशभर में पहचाना जाने लगा. 

ये सारे एग्जांपल बताते हैं कि सोशल मीडिया अब सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया ही नहीं, बल्कि टैलेंट को मंच देने वाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है. कोई सड़क पर गा रहा हो या मोबाइल से डायलॉग बोल रहा हो  अगर उसमें दम है, तो बॉलीवुड तक पहुंचने में देर नहीं लगती.