नई दिल्ली: हंसल मेहता जैसे दिग्गज फिल्मकार के निर्देशन और राजकुमार राव की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म ‘ओमर्टा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म दुनिया के कई बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में अपनी मौजूदगी पहले ही दर्ज करा चुकी है. अब इसका ट्रेलर जारी किया गया है.


‘ओमार्ता’ आतंकी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित है, जिसे फिल्म में राजकुमार राव ने निभाया है. ट्रेलर में राजकुमार की दमदार एक्टिंग देखकर आपको फिल्म का अंदाजा लग जाएगा. वो एक आम आदमी से कैसे आतंकवादी तक का सफर तय करते हैं इसी कहानी को बयान करता है.


स्विस एंटरटेनमेंट और कर्मा मीडिया के बैनर तले बनी ‘ओमर्टा’ का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. फिल्म में मुख्य भूमिका राजकुमार राव ने निभाई है. ये अगले महीने 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


बता दें कि ‘ओमर्टा’ को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2017 में स्क्रीनिंग के दौरान खूब सराहना मिली.


यहां देखें ट्रेलर...