Stree 2: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने अपनी सुपरहिट फिल्म स्त्री के सीक्वल स्त्री 2 (Stree 2) का ऐलान कर दिया है. इस मूवी में पिछली फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आएगी, जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी शामिल हैं. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है.


राजकुमार राव ने शेयर किया वीडियो


राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'स्त्री' की लीड स्टारकास्ट नजर आ रही है. श्रद्धा कपूर राजकुमार से कहती हैं, 'चंदेरी पर एक बहुत बड़ी बहुत खतरनाक मुसीबत आने वाली है.' ये सुनकर अपारशक्ति और अभिषेक पूछते हैं कि कैसा खतरा तो श्रद्धा बताने से मना कर देती हैं. 


पंकज त्रिपाठी ने बताई रिलीज डेट


इसके बाद पंकज त्रिपाठी पेपर को खोलकर पढ़ते हैं, जिसमें लिखा होता है, 'आने वाले समय में चंदेरी पर भय से ज्यादा भयानक खतरे से ज्यादा खतरनाक आफत आने वाली है और उसको बताने के लिए स्त्री आएगी, आज से ठीक 507 दिन बाद. अगले साल अगस्त 2024 में'.






इस दिन रिलीज होगी स्त्री 2 फिल्म


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा, 'ओ स्त्री अगले साल आना. ओ स्त्री 2 फिर आ गई. मिलेगी मिलेगी सबको मिलेगी (स्त्री 2) 2024 में'. ये फिल्म 31 अगस्त, 2024 को  सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मालूम हो कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था. वहीं, इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन थे.


राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्में


वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव (Rajkummar Rao) हाल ही में फिल्म भीड़ में दिखे थे, जिसमें उन्होंने आशुतोष राणा, भूमि पेडनेकर और पंकज कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया था. बेहतर रिव्यूज मिलने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वहीं श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में काम किया है जो इस साल 8 मार्च को रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.


यह भी पढ़ें- Home Tour: अंदर से इतना खूबसूरत है Sumbul Touqeer का नया आशियाना, एक्ट्रेस ने दिखाई घर की Inside झलक