राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री पत्रलेखा की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें पत्रलेखा पर गर्व है. राजकुमार ने बुधवार रात को अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' के साथ पत्रलेखा की आने वाली फिल्म 'बदनाम गली' का एक पोस्टर शेयर किया. तस्वीर में पत्रलेखा बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं और अभिनेता दिव्येंदु शर्मा आश्चर्यचकित दिखाई दे रहे हैं.
राजकुमार ने अभिनेत्री की प्रशंसा करते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "ऐसा अक्सर नहीं होता जब हमारे पोस्टर एक ही दिन आएं. वंडर गर्ल पत्रलेखा मुझे तुम पर गर्व है." बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्म 'सिटीलाइट' में एक साथ काम किया था.
जी5 की फिल्म 'बदनाम गली' 10 मई को रिलीज होगी. वहीं राजकुमार की 'मेंटल है क्या' की रिलीज की तारीख हालांकि, अब स्थगित कर दी गई है. प्रकाश कोवेलामुडी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत लीर रोल में दिखाई देने वाली हैं.
पत्रलेखा हमेशा की अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. कुछ ही दिनों पहले पत्रलेखा ने कहा था कि पुरुषों का घर के कामों में हाथ बंटाना कोई अनोखी बात नहीं है. उनके ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता राजुकमार राव खुशी-खुशी घर के काम में उनकी मदद करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कपड़े धोने पर ध्यान देने के साथ घरेलू कामों में लैंगिक असमानता के बारे में बात की. पत्रलेखा ने कहा कि राजकुमार बेहद सहयोगी हैं.