‘स्त्री 2’ स्टार राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. दरअसल इस जोड़े के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. कपल ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वे पेरेंट्स बनने वाल हैं. वहीं अब जल्द ही माता-पिता बनने वाला ये जोड़ा न्यूजीलैंड में बेबीमून एंजॉय कर रहा है. कपल ने अपने बेबीमून से कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं तो अब वायरल हो रही हैं.

बेबीमून पर पूल में रोमांटिक हुए राजकुमार-पत्रलेखाबता दें कि पत्रलेखा ने न्यूजीलैंड में बेबीमून की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में राजकुमार और पत्रलेखा स्विमिंग पूल में हाथों में हाथ डाले हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सून टू बी मॉम पत्रलेखा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ऑरेंज मोनोकिनी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक और कैंडिड शॉट में कपल को पूल में एंजॉय करते देखा जा सकता है. वहीं एक अन्य तस्वीर में राजकुमार और पत्रलेखा पानी में लिपकिस करचे नजर आ रहे हैं.

वहीं अपने बेबी मून की रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए, फुले एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है, "एक अलग तरह की लग्जरी – स्लो टाइम, सॉफ्ट स्काई और वॉर्म वाटर, वैराकेई टेरेस, तुम्हें भूलना मुश्किल होगा."

राजकुमार-पत्रलेखा ने बेबीमून को किया फुल एंजॉयन्यूज़ीलैंड में अपनी वेकेशन के बारे में बात करते हुए, पत्रलेखा ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, "हमें प्रेग्नेंसी के बारे में पता था, इसलिए हमने बोट राइडिंग से परहेज किया. मैंने बंजी जंपिंग और स्काईडाइविंग भी नहीं करने का फैसला किया, लेकिन इस ट्रिप को फुल एंजॉय किया यादें अमेजिंग हैं." वहीं राजकुमार राव ने कहा,  “वह और उनकी पत्नी शौकीन ट्रैवलर्स हैं, और ये ट्रिप उनके अब तक के सबसे अनफॉरगेटेबल एडवेंचर्स में से एक थी.”

शादी के चार साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं राजकुमार-पत्रलेखाराजकुमार राव और पत्रलेखा ने 2021 में चंडीगढ़ में सात फेरे लिए थे. वहीं शादी के चार साल बाद कपल ने बुधवार, 9 जुलाई को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, "बेबी ऑन द वे." वहीं फैंस और तमाम सेलेब्स ने इस गुड न्यूज के लिए कपल को खूब बधाई दी थी.

 

 

ये भी पढ़ें:-जब 'तारक मेहता.. शो' की 'माधवी भाभी' को लोग समझ बैठे थे 'चेन स्मोकर', खूब हुई थीं ट्रोल, जानें- किस्सा