मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'न्यूटन' 18 अगस्त को रिलीज होगी. अमित मसुरकर के निर्देशन वाली यह फिल्म मध्य भारत के संघर्षरत जंगल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात नौसिखिए क्लर्क के बारे में है जो स्वतंत्र और मुक्त मतदान कराने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता है.

राव ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की और एक नया पोस्टर शेयर किया. उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'वह आ रहा है. हैशटैग न्यूटन सीधा आदमी उलटी दुनिया.' इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अभिनेत्री अंजली पाटिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 67वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ और इसने अपने फोरम वर्ग में इंटरनेशनल फेडरेशन आफ आर्ट सिनेमाज़ अवार्ड भी जीता.