Hit Teaser Released: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर खास पहचान बनाने वाले अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की लेटेस्ट फिल्म 'हिट- द फर्स्ट केस' (Hit-The First Case) का दमदार टीजर रिलीज हो गया है. राजकुमार की हिट का यह टीजर सस्पेंस से भरपूर है, जिसे देखने बाद इस फिल्म के लिए आपकी भी उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी. राजकुमार राव के साथ हिट- द फर्स्ट केस फिल्म में एक्ट्रेस सान्या मलहोत्रा (Sanya Malhotra) भी अहम किरदार में मौजूद हैं. 

Continues below advertisement

हिट का टीजर भी है 'हिट'

दरअसल बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने कुछ देर पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हिट- द फर्स्ट केस के लेटेस्ट टीजर वीडियो को शेयर किया है. इस टीजर में आप देख सकते हैं कि राजकुमार राव एक हारे थके पुलिस वाले की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसका नाम विक्रम है. वीडियो में आगे बढ़ते ही आपको मालूम पड़ेगा कि विक्रम एक कीर्ति नाम की लापता लड़की का केस लेते हैं. जिसके तहत हिट- द फर्स्ट केस के इस पूरे टीजर में राजकुमार राव उस लापता लड़की तलाश में जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. 

Continues below advertisement

इस दिन रिलीज होगी 'हिट- द फर्स्ट केस'

'हिट- द फर्स्ट केस' (Hit-The First Case) साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है. जिसका नाम भी हिट ही था. इससे पहले भी राजकुमार राव की इस अपकमिंग फिल्म का एक धांसू टीजर रिलीज किया जा चुका है, जोकि फैन्स को काफी पंसद आया था. ऐसे में सभी फैन्स 'हिट- द फर्स्ट केस' का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.बता दें कि यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Sai Pallavi: साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों और गाय के लिए लिंचिंग का ज़िक्र कर दिया बड़ा बयान, इंटरनेट पर शुरू हो गई बहस

जब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Shahrukh Khan के साथ हो गया था बड़ा हादसा, बाल-बाल बची थी जान