चेन्नई: अभिनेता रजनीकांत की रोमांच से भरपूर फिल्म ‘2.0’ के टेलीकास्ट राइट्स को जी नेटवर्क ने 110 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म साल 2010 की बेहद सफल फिल्म ‘एनथिरन’ का सीक्वल है. इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं. लायका प्रोडक्शन्स के क्रिएटिव हेड राजू महालिंगम ने कहा, ‘‘यह एक अभूतपूर्व सौदा है. इस फिल्म के सभी भाषाओं को मिलाकर टेलीकास्ट राइट्स की कीमत 110 करोड़ रुपए है. इस परियोजना पर जी नेटवर्क के साथ जुड़कर हमें प्रसन्नता है.’’ इसमें संगीत ए आर रहमान का है.

ऐसी जानकारी सामने आई है कि 450 करोड़ रुपये के बजट के साथ यह भारत की सबसे महंगी फिल्म है. फिल्म दीपावली के दौरान 18 अक्तूबर को दुनियाभर में रिलीज होगी.