ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना ने बतौर लीड रोल निभाया था. इस फिल्म की कामयाबी राजेश खन्ना की उन कामयाब फिल्मों की उस लिस्ट में शुमार है, जिसे सुपरस्टार की 17 ब्लॉकबस्टर हिट में से एक माना जाता है. इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ अमिताभ बच्चन ने स्क्रीन साझा किया था. राजेश खन्ना और उनका स्टारडम उस दौर का है जिस दौर में न इंटरनेट था और न ही सोशल मीडिया. लोग कुछ घंटों की फिल्में देख कर ही किसी स्टार को अपने दिलों में बसा लिया करते थे. राजेश खन्ना ने अपनी अदायगी से लाखों के दिल चुराए.


फिल्म आनंद भी राजेश खन्ना की बुलंदियों का एक हिस्सा है. मगर बहुत ही कम लोगों को इस बात का पता होगा कि राजेश खन्ना की जगह इस फिल्म को पहले किशोर कुमार को ऑफर किया जाना था. इसके पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा मशहूर है.


उस दौरान हुआ यूं कि किशोर कुमार एक बंगाली प्रोड्यूसर के साथ काम कर रहे थे. फिल्म का प्रोड्यूसर किशोर कुमार को रुपए देने में आना कानी कर रहा था, जिस वजह से किशोर कुमार उस बंगाली प्रोड्यूसर से नाराज हो गए. दुखी मन से जब किशोर कुमार अपने घर आए तो उन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड से कहा यदि को बंगाली प्रोड्यूसर मिलने आए तो उसे भगा दिया जाए.


ठीक उसी वक्त ऋषिकेश मुखर्जी, आनंद फिल्म के सिलसिले में किशोर कुमार से बात करने पहुंचे. सिक्योरिटी गार्ड ने ऋषिकेश मुखर्जी को वही बंगाली प्रोड्यूसर समझ कर वहां से खदेड़ दिया. इस बात से ऋषिकेश मुखर्जी काफी नाराज हुए. उन्होंने इस फिल्म के लिए राजेश खन्ना से संपर्क किया और उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी. इसके बाद जो हुआ उसके लिए इतिहास गवाह है.


उस वक्त ऋषिकेश मुखर्जी, किशोर कुमार से इस कदर नाराज हुए कि शायद उन्होंने अपनी इस फिल्म में किशोर कुमार से एक गाना भी नहीं गवाया. फिल्म के छह गानों में दो को मुकेश ने अपनी आवाज दी और एक को मन्ना डे ने अपनी सुरों में पिरोया.


यहां पढ़ें


Mahabharat: जूही चावला निभाने वाली थीं 'द्रौपदी' का किरदार, मगर इस खास कारण से कर दिया था मना