Twinkle Khanna Flop Acting Career: बॉलीवुड में अपनी पहचाना बनाना काफी मुश्किल है. अगली फिल्म मिलेगी या नहीं ये इस पर निर्भर करता है कि आपकी करंट मूवी हिट होती है या नहीं. ऐसे कई स्टार्स किड्स हैं जिनको इंडस्ट्री में सक्सेस नहीं मिली है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना की. ट्विंकल खन्ना का एक्टिंग करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा है. 


इसी कारण से उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी थी और अब वो ऑथर, कॉलमनिस्ट हैं. 


फ्लॉप फिल्मों की वजह से छोड़ी एक्टिंग


ट्विकंल के एक्टिंग करिय की बात करें तें उन्हें 1995 में फिल्म बरसात से डेब्यू किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. उनकी दूसरी फिल्म जान भी हिट रही. फिर उनकी दिल तेरा दीवाना, इतिहास, उफ्फ ये मोहब्बत फ्लॉप रही. उन्होंने एक साथ तीन फ्लॉप फिल्में दी. वहीं जुल्मी फ्लॉप रहीं. जोरू का गुलाम, इंटरनेशनल खिलाड़ी को भी पसंद नहीं किया गया.


एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, सैफ अली खान, अजय देवगन, आमिर खान और गोविंदा जैसे एक्टर्स संग काम किया, लेकिन सक्सेस हाथ नहीं लगी उनकी फिल्म बादशाह भी एवरेज रही. 2000 में उनकी फिल्म मेला बहुत बड़ी फ्लॉप रही. उनकी लव के लिए कुछ भी करेगा भी बुरी तरह पिट गई थी.


जब अक्षय ने उड़ाया मजाक


बता दें कि ट्विंकल की शादी अक्षय कुमार के साथ हुई है. अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है. दोनों एक-दूसरे के साथ भी मस्ती मजाक करते नजर आते हैं.


जब अक्षय कपिल शर्मा शो में आए थे तो कपिल ने पूछा था कि किसकी पत्नी के फोन सेट पर ज्यादा आते थे. तो इसपर रितेश ने कहा था कि मेरी तो पत्नी सेट पर आती थी. फिर अक्षय ने कहा मेरी पत्नी आती थी लेकिन सेट पर नहीं आती थी. ट्विंकल को शूटिंग से नफरत है. उन्हें एक्टिंग से नफरत है. इसीलिए 13 फिल्में करके जिनमें 12 फ्लॉप हैं, करके चली गईं.


अक्षय की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं. फिर रितेश अक्षय से कहते हैं कि आज रात को खाना नहीं मिलेगा.


ये भी पढ़ें- Crew Box Ofiice Day 4: क्या करीना की Crew मंडे कलेक्शन के मामले में तोड़ पाएगी उनकी ही 6 साल पुरानी फिल्म का रिकॉर्ड, जानें चौथे दिन की कमाई