मुंबई: कपूर परिवार की फर्स्ट लेडी कही जाने वाली राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का अंतिम संस्कार चेम्बूर में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में परिवार के साथ साथ कई करीबी लोग और बॉलीवुड जगत के सितारे भी शामिल रहे. बता दें कि कृष्णा राज कपूर का निधन आज सुबह करीब 5 बजे दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वो 87 साल की थीं.
कृष्णा राज कपूर की अंत्येष्टी के मौके पर उनके दो बेटे, रणधीर कपूर और राजीव कपूर, इनके अलावा दोनों बेटियां, रीमा जैन और रिद्धिमा कपूर मौजूद थीं. कृष्णा राज की पोती करीना कपूर ने भी अंतिम विधियों में हिस्सा लिया. हालांकि ऋषि कपूर कहीं नज़र नहीं आए क्योंकि हाल ही में वो अपने इलाज के लिए अमेरिका गए हैं. इस दौरान ऋषि कपूर के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर भी कहीं नज़र नहीं आए. माना जा रहा है कि रणबीर भी अपने पिता के साथ अमेरिक गए हुए हैं, लेकिन अब तक इन बातों को लेकर पुख्ता तौर पर कोई खबर सामने नहीं आई है.
अंत्येष्टी के मौके पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, करण जौहर अर्जुन कपूर, आमिर खान, फरहान अख्तर, सैफ अली खान, अनिल अम्बानी, आकाश अम्बानी, बोनी कपूर, अयान मुखर्जी जैसी कई शख्सियतें भी मौजूद थीं.
अभिनेत्री आलिया भट्ट श्मशान घाट पर भी नज़र आईं. आलिया करण जौहर और 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ कृष्णा राज कपूर के अंतिम दर्शन को पहुंचीं थीं.
अपनी दादी के अचानक यूं गुज़रने की खबर सुनकर करीना कपूर और करिश्मा भी दादा राज कपूर के बंगले देओनार कॉटेज पहुंचीं. कुछ देर बाद करीना कपूर घर के दरवाज़े पर खड़ी होकर आने वालों को रिसीव करती नज़र आईं. घर के दरवाज़े पर लोगों को रिसीव करते वक्त करीना बेहद ग़मग़ीन नज़र आ रही थीं.
कृष्णा राज कपूर को कपूर परिवार की फर्स्ट लेडी माना जाता था. शादी से पहले उनका नाम कृष्णा मल्होत्रा था बाद में उन्होंने राज कपूर का नाम अपने नाम के साथ जोड़ लिया था. कृष्णा राज कपूर का जन्म 30 दिसंबर 1930 को मध्य प्रदेश में हुआ था. मई 1946 में जब राजकपूर से उनकी शादी हुई तो वो 16 साल की भी नहीं थीं. अंत्येष्टी स्थल की तस्वीरें...