Raid 2 Vs Bhootnii: अजय देवगन और संजय दत्त बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं. दोनों को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड रहते हैं. दोनों ने साथ में ऑल द बेस्ट, एलओसी: कारगिल जैसी फिल्में की हैं. अब दोनों के बीच में क्लैश देखने को मिल रहा है. अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्में रिलीज हो गई हैं. अजय देवगन रेड 2 लेकर आए हैं तो वहीं संजय दत्त भूतनी में नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं दोनों में से कौनसी फिल्म देखने लायक है.
कैसी है रेड 2?
रेड 2 को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. एक यूजर ने लिखा- रेड 2 ने आग लगा दी. अजय देवगन शानदार हैं और क्लाइमैक्स में धमाल 4 का प्रमोशन जबरदस्त. फुल स्टार. वहीं एक यूजर ने लिखा- रेड का सॉलिड थ्रिलिंग सीक्वल है. अजय देवगन सरकारी ऑफिसर के लोग में कमाल हैं. रितेश देशमुख फायर हैं. अमित स्याल सरप्राइज पैकेज. 3.5 स्टार. एक यूजर ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए. पावरफुल डायलॉग, इंटेंस विजुअल्स, अजय देवगन टॉप फॉर्म में दिखे.
बता दें कि रेड 2 में रितेश देशमुख, वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में तमन्ना भाटिया ने आइटम सॉन्ग किया है. फिल्म को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.
भूतनी को मिला ऐसा रिस्पॉन्स
वहीं भूतनी को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोग फिल्म को पैसा वसूल बता रहे हैं. संजय दत्त को फिल्म में मॉडर्न तांत्रिक के रोल में देखा गया है. संजय दत्त की एक्टिंग पसंद की जा रही है. लोगों ने कहा कि फिल्म में रोमांस, हॉरर, कॉमेडी, ड्रामा और माइथोलॉजी मिक्स है. मौनी रॉय ने फिल्म में भूतनी बनकर फैंस को खूब एंटरटेन किया है. एक यूजर ने लिखा- फैमिली एंटरटेन अभी देखी. अमेजिंग फिल्म है.
इस फिल्म को सिद्धांत कुमार सचदेव ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में पलक तिवारी, मौनी रॉय, सनी सिंह जैसे स्टार्स भी हैं.
अब अगर आप हॉरर कॉमेडी देखने के शौकीन हैं तो भूतनी आपके लिए है. हालांकि, क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले रेड 2 देख सकते हैं. दोनों ही फिल्मों को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Hania Aamir Net Worth: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की नेटवर्थ जान लगेगा शॉक्ड, एक एपिसोड की लेती हैं इतनी फीस