Raid 2 Box Office Day 1 Prediction: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है जो 7 साल बाद 1 मई को रिलीज हो रही है.

'रेड 2' को लेकर किए जा रहे प्रीडिक्शन के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करेगी. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14 से 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.

अजय देवगन की 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'रेड 2'अगर ऐसा होता है तो 'रेड 2' अजय देवगन की 10 हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी. इनमें 'दृश्यम 2', 'गोलमाल 3', 'बोल बच्चन', 'सन ऑफ सरदार' जैसी फिल्में शामिल हैं.

फिल्में

रिलीज डेट

ओपनिंग कलेक्शन हिट/सुपरहिट/ब्लॉकबस्टर
शैतान 8 मार्च 2024 15.21 करोड़ सुपरहिट
दृश्यम 2 22 नवंबर 2022 15.38 करोड़ ब्लॉकबस्टर
तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर 20 जनवरी 2020 15.10 करोड़ ब्लॉकबस्टर
दे दे प्यार दे 17 मई 2019 10.41 करोड़  हिट
रेड 16 मार्च 2018 10.04 करोड़ हिट
दृश्यम 31 जुलाई 2015 5.8 करोड़ सेमी-हिट
सन ऑफ सरदार 13 नवंबर 2012 10.72 करोड़ हिट
बोल बच्चन 6 जुलाई 2012 12.10 करोड़ हिट
सिंघम 22 जुलाई 2011 8.94 करोड़ हिट
गोलमाल 3 5 नवंबर 2010 8.00 करोड़ हिट

'रेड 2' की स्टार कास्टअजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुश और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

जहां रितेश विलेन का किरदार अदा करेंगे तो वहीं वाणी कपूर अजय की बीवी की भूमिका में दिखाई देंगी. पहले सीक्वल में अजय देवगन की बीवी का रोल इलियाना डिक्रूज ने निभाया था, लेकिन सीक्वल में वाणी ने उनकी जगह ले ली है.

अजय देवगन का वर्कफ्रंटअजय देवगन के पास 'रेड 2' के अलावा कई फिल्में हैं. 'रेड 2' की तरह उनके पास उनकी कई हिट फिल्मों के सीक्वल पाइपलाइन में हैं. इनमें 'सन ऑफ सरदार 2' 'शैतान 2' और 'दे दे प्यार दे 2' शामिल हैं. फिलहाल इन फिल्मों की कंफर्म रिलीज डेट सामने नहीं आई है. वहीं वे गोलमाल और सिंघम के सीक्वल्स का भी हिस्सा होंगे.

अजय देवगन ने किया पोस्ट

आज सोशल मीडिया पर अजय देवगन ने फैंस से टिकट बुक करने की अपील की. साथ ही 'रेड 2' की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, झूठ हो या काला धन, अमय पटनायक दूर से ही सूंघ लेता है.'